- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आप भारत के एक पहाड़ी क्षेत्र के ज़िला मजिस्ट्रेट हैं। केंद्र सरकार ने एक हाई-स्पीड रेल परियोजना प्रस्तावित की है जो आपके ज़िले से होकर गुजरेगी। इस परियोजना में रोज़गार सृजन और बेहतर कनेक्टिविटी समेत महत्त्वपूर्ण आर्थिक लाभ का वादा किया गया है।
हालाँकि इस परियोजना को पर्यावरण समूहों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है, जिनका तर्क है कि इससे निर्वनीकरण की समस्या होगी, वन्यजीव गलियारे बाधित होंगे साथ ही प्रदूषण भी बढ़ेगा। कुछ पर्यावरण समूह भी परियोजना से पारिस्थितिकी खतरों के आलोक में इसका विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय किसान भी इस परियोजना के लिये अपनी ज़मीन के अधिग्रहण को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में आप पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा विभिन्न हितधारकों की चिंताओं को दूर करने का उत्तरदायित्व है।
प्रश्न:
- इस मामले में कौन-से हितधारक शामिल हैं?
- इस संदर्भ में ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में आपके समक्ष कौन-से विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं? प्रत्येक विकल्प के लाभ एवं हानियों का उल्लेख कीजिये।
- आप कौन-सा विकल्प चुनेंगे और क्यों? प्रासंगिक नैतिक सिद्धांतों का उपयोग करके अपने निर्णय को उचित ठहराइए।
प्रश्न का उत्तर जल्द ही प्रकाशित होगा।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print