प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    नीति निर्माण पर संवेदना (Compassion) के प्रभावों को बताते हुए संवेदनशील समुदाय की समस्याओं का समाधान करने में इसके महत्त्व का विश्लेषण कीजिये। (150 शब्द)

    23 May, 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • संवेदना को परिभाषित करते हुए उत्तर लिखिये।
    • नीति-निर्माण और कमज़ोर आबादी की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में संवेदना के लाभों पर गहराई से विचार कीजिये।
    • नीति-निर्माण और कमज़ोर आबादी की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में संवेदना की सीमाओं पर प्रकाश डालिये।
    • तद्नुसार निष्कर्ष लिखिये।

    परिचय:

    संवेदना में दूसरे व्यक्ति के दर्द को महसूस करना और उसकी पीड़ा को दूर करने के लिये कदम उठाने की इच्छा शामिल है। इसे प्रायः एक भावनात्मक गुण के रूप में देखा जाता है। हालाँकि नीति निर्माण में यह प्रभावी और समावेशी समाधान तैयार करने तथा कमज़ोर आबादी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरता है।

    मुख्य भाग:

    नीति-निर्माण पर संवेदना का प्रभाव:

    • सांख्यिकी से ध्यान हटाना:
      • संवेदना नीति निर्माताओं को मात्र सांख्यिकी और आर्थिक विचारों से आगे बढ़ने के लिये बाध्य करती है।
      • यह उन्हें डेटा के पीछे मानवीय चेहरे देखने, नीतियों से सबसे अधिक प्रभावित लोगों के जीवित अनुभवों को समझने की अनुमति देता है। इससे अधिक लक्षित और मानवीय हस्तक्षेप हो सकते हैं।
        • उदाहरण: संवेदना बेघरों को आश्रय प्रदान करने से लेकर बेघर होने के मूल कारणों, जैसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे या किफायती आवास की कमी को संबोधित करने की नीति में बदलाव ला सकती है।
    • समावेशीपन को प्रोत्साहित करती है:
      • संवेदना नीति निर्माताओं को कमज़ोर आबादी के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने, उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को समझने के लिये प्रोत्साहित करती है।
        • उदाहरण: नीतियाँ निर्माण करते समय विकलांगता अधिकार समूहों के साथ परामर्श करना यह सुनिश्चित करता है कि विकलांग समुदाय की आवश्यकताओं को नीति में सीधे संबोधित किया जाता है।

    कमज़ोर आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने में करुणा की भूमिका:

    • कमज़ोर आबादी के बुनियादी अधिकारों को प्राथमिकता देना:
      • संवेदना यह सुनिश्चित करती है कि नीतियाँ बुनियादी मानवाधिकारों जैसे- स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और स्वच्छता तक पहुँच को प्राथमिकता देती हैं, विशेषतः उन लोगों के लिये जो इन तक पहुँचने के लिये संघर्ष करते हैं।
        • उदाहरण: भारत में शिक्षा का अधिकार अधिनियम को संवेदनामय नीति-निर्माण का एक उदाहरण कहा जा सकता है। यह अधिनियम वंचित समुदायों की आवश्यकताओं को संबोधित करते हुए बच्चों के लिये मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को प्राथमिकता देता है।
    • सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना:
      • संवेदनामय नीतियों का उद्देश्य असमानताओं को पाटना और अधिक न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना है। इसमें सबसे कमज़ोर लोगों की सुरक्षा के लिये सकारात्मक कार्रवाई कार्यक्रम या सामाजिक सुरक्षा जाल शामिल हो सकते हैं।
        • उदाहरण: भारत में सामाजिक असमानता को कम करने के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (NREGA) ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों के मज़दूरी वाले रोज़गार की गारंटी सुनिश्चित करता है, जो कमज़ोर आबादी के लिये सुरक्षा जाल प्रदान करता है।

    निष्कर्ष:

    नीति निर्माण में संवेदना एक कमज़ोरी नहीं, बल्कि एक सामर्थ्य है। इस महत्त्वपूर्ण तत्त्व को शामिल करके, हम ऐसी नीतियों का निर्माण कर सकते हैं जो न केवल प्रभावी हों बल्कि मानवीय भी हों तथा कमज़ोर आबादी के जीवन को बेहतर बनाती हों। नीति निर्माण में संवेदना को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, ताकि एक ऐसे विश्व का निर्माण हो सके जहाँ हर कोई खुशहाल हो।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2