- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आदिवासी जनसँख्या वाला एक सुदूर ज़िला, लखीमपुर अत्यधिक पिछड़ेपन और घोर गरीबी के रूप में चिह्नित है। कृषि स्थानीय आबादी का मुख्य आधार है, हालाँकि अत्यधिक छोटी जोत के कारण यह मुख्य रूप से निर्वाह योग्य है। वहाँ नगण्य औद्योगिक या खनन गतिविधि है। यहाँ तक कि लक्षित कल्याण कार्यक्रमों से भी आदिवासी जनसँख्या को अपर्याप्त लाभ हुआ है। इस प्रतिबंधात्मक परिदृश्य में, युवाओं ने परिवार की आय बढ़ाने के लिये दूसरे राज्यों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है। नाबालिग लड़कियों की दुर्दशा यह है कि उनके माता-पिता को श्रमिक ठेकेदारों द्वारा उन्हें पास के राज्य के बीटी कपास खेतों में काम करने के लिये भेजने के लिये राजी किया जाता है। क्योंकि छोटी लड़कियों की कोमल उंगलियाँ कपास तोड़ने के लिये उपयुक्त होती हैं। इन फॉर्मों में अपर्याप्त रहने और काम करने की स्थिति के कारण नाबालिग लड़कियों के लिये गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिवास वाले ज़िलों और कपास के खेतों में गैर सरकारी संगठनों ने समझौता कर लिया है तथा उन्होंने बाल श्रम एवं क्षेत्र के विकास के दोहरे मुद्दों का प्रभावी ढंग से समर्थन नहीं किया है।
आपको लखीमपुर का ज़िलाधिकारी नियुक्त किया जाता है। इसमें शामिल नैतिक मुद्दों की पहचान कीजिये। आप अपने ज़िले की नाबालिग लड़कियों की स्थिति में सुधार लाने और ज़िले के समग्र आर्थिक परिदृश्य में सुधार हेतु कौन-से विशिष्ट कदम उठाएँगे?
08 Mar, 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़उत्तर :
हल करने का दृष्टिकोण:
- प्रश्न के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए उत्तर की शुरुआत कीजिये।
- इस मामले में शामिल नैतिक मुद्दों पर चर्चा कीजिये।
- नाबालिग लड़कियों की स्थिति में सुधार लाने के साथ ज़िले में समग्र आर्थिक परिदृश्य में सुधार हेतु आवश्यक कदमों पर चर्चा कीजिये।
- उचित निष्कर्ष लिखिये।
परिचय:
इस मामले में लखीमपुर व्यापक गरीबी और अविकसित स्थिति का सामना कर रहा है क्योंकि इसकी स्थानीय आबादी जीवन निर्वाह स्तर तक भी पहुँचने में चुनौतियों का सामना कर रही है। जबरन प्रवासन, बाल श्रम एवं महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ इस क्षेत्र की कठिनाइयों को और बढ़ा देती हैं।
मुख्य भाग:
इस मामले में शामिल नैतिक मुद्दे:
- नाबालिग लड़कियों का शोषण:
- बीटी कॉटन फार्मों में नाबालिग लड़कियों से जबरन मज़दूरी करवाना उनके अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर पड़ता है।
- कम उम्र के बच्चों को श्रम के लिये नियोजित करने की प्रथा उन्हें शिक्षा, अवकाश और उचित एवं स्वास्थ्य बचपन के अधिकार से वंचित कर देती है, जिससे गरीबी का दुष्चक्र बना रहता है।
- सामाजिक न्याय की उपेक्षा: लक्षित कल्याण कार्यक्रमों का अपर्याप्त कार्यान्वयन आदिवासी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के प्रति समर्पण की कमी को दर्शाता है।
- कर्त्तव्य से समझौता: संबंधित ज़िले और कपास फार्म दोनों में गैर सरकारी संगठनों का समझौतावादी रुख कमज़ोर आबादी के अधिकारों की रक्षा करने के क्रम में अपने कर्त्तव्य को बनाए रखने में विफलता को दर्शाता है।
इन मुद्दों के समाधान के लिये आवश्यक कदम:
- तत्काल बचाव और पुनर्वास: नाबालिग लड़कियों को शोषणकारी कामकाजी परिस्थितियों से निकालने के लिये त्वरित बचाव अभियान लागू करना चाहिये। उन्हें चिकित्सा देखभाल, परामर्श, शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिये पुनर्वास केंद्र स्थापित करना आवश्यक है।
- कानूनी ढाँचे को मज़बूत करना: बाल श्रम के खिलाफ मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने के साथ नाबालिगों को श्रम के लिये मजबूर करने में शामिल अपराधियों के लिये सख्त दंड की व्यवस्था की जानी चाहिये।
- जागरूकता अभियान: बाल श्रम के हानिकारक प्रभावों के आलोक में बच्चों की भविष्य की संभावनाओं के लिये शिक्षा के महत्त्व के बारे में माता-पिता, समुदायों और स्थानीय अधिकारियों को लक्षित करते हुए जागरूकता अभियान शुरू करने चाहिये।
- सशक्तीकरण कार्यक्रम: बाल श्रम पर परिवारों की निर्भरता को कम करने के लिये कौशल विकास कार्यक्रम के साथ माइक्रोफाइनेंस तक पहुँच प्रदान कर परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम लागू करना चाहिये।
- सहयोगात्मक प्रयास: बाल श्रम के मूल कारणों को संयुक्त रूप से हल करने और ज़िले में सतत् विकास पहल की वकालत करने के लिये विश्वसनीय गैर सरकारी संगठनों, स्थानीय समुदायों एवं सरकारी एजेंसियों के साथ साझेदारी बनाना आवश्यक है।
- निगरानी और निरीक्षण: नाबालिगों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान देने के साथ, कृषि एवं औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में श्रम कानूनों तथा संबंधित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये एक मज़बूत निगरानी तंत्र स्थापित करना चाहिये।
- समग्र विकास दृष्टिकोण: इस ज़िले में सतत् आर्थिक विकास के साथ समग्र जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये विविध आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना चाहिये, जैसे- टिकाऊ कृषि प्रथाओं, कृषि-प्रसंस्करण उद्योगों और पर्यावरण-पर्यटन पहल को बढ़ावा देना।
निष्कर्ष:
नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा एवं कल्याण को प्राथमिकता देकर तथा सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये समग्र दृष्टिकोण अपनाकर, लखीमपुर के ज़िला कलेक्टर के रूप में अधिक न्यायसंगत और समृद्ध भविष्य को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print