नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    "आपको स्वयं में ऐसे परिवर्तन लाना चाहिये जो आप विश्व में देखना चाहते हैं"। इस कथन से आप क्या समझते हैं? इस सिद्धांत को वास्तविक जीवन में किस प्रकार लागू किया जा सकता है? (150 शब्द)

    07 Mar, 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न

    उत्तर :

    परिचय:

    महात्मा गांधी का उद्धरण "आपको स्वयं में ऐसा परिवर्तन लाना चाहिये जो आप विश्व में देखना चाहते हैं" इस विचार को व्यक्त करता है कि व्यक्तिगत कार्य और ज़िम्मेदारी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये मूलभूत हैं।

    मुख्य भाग:

    इस उद्धरण को वास्तविक जीवन में लागू करने का अर्थ और प्रक्रिया:

    • व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी: मूल रूप से, इस उद्धरण में परिवर्तन लाने के लिये व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी के महत्त्व पर बल दिया गया है। दूसरों के कार्य करने या परिस्थितियों में सुधार होने की प्रतीक्षा करने के बजाय, व्यक्तियों को अपनी इच्छानुसार परिवर्तन शुरू करने के लिये सक्रिय कदम उठाने चाहिये।
      • उदाहरण के लिये, अपने पड़ोस में कूड़े के बारे में शिकायत करने के बजाय कोई व्यक्ति सामुदायिक सफाई कार्यक्रम शुरू करने की पहल कर सकते हैं और दूसरों को भी इसमें शामिल होने के लिये प्रोत्साहित कर सकते हैं।
    • नेतृत्व द्वारा उदाहरण प्रस्तुत करना: परिवर्तन का तात्पर्य उन मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाने से है जिन्हें कोई विश्व में प्रतिबिंबित होते देखना चाहता है। इसमें किसी की मान्यताओं एवं मूल्यों के अनुरूप रहना तथा दूसरों के अनुकरण के लिये एक आदर्श के रूप में कार्य करना शामिल है। नेतृत्व द्वारा उदाहरण प्रस्तुत करके, व्यक्ति दूसरों को इसका अनुसरण करने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित कर सकते हैं।
      • उदाहरण के लिये, डॉ. अंबेडकर ने भेद-भाव के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया तथा सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के साथ हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सशक्तीकरण की दिशा में कार्य किया।
    • छोटी शुरुआत: परिवर्तन अक्सर छोटे, वृद्धिशील कार्यों से शुरू होता है जिससे संचयी रूप से बड़े परिवर्तनों में योगदान मिलता है। व्यक्ति उन विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान करके शुरुआत कर सकते हैं जहाँ वे बदलाव ला सकते हैं, चाहे वह अपने समुदाय में स्वयंसेवा करना हो, किसी ऐसे उद्देश्य की वकालत करना हो जिसमें वे विश्वास करते हों, या स्थायी जीवन शैली प्रथाओं को अपनाना हो।
      • उदाहरण के लिये, अपने समुदाय में खाद्य असुरक्षा के बारे में चिंतित व्यक्ति स्थानीय खाद्य बैंक या सामुदायिक रसोई में स्वयंसेवा करके शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर भूख के अंतर्निहित कारणों को हल करने के उद्देश्य से बड़ी पहल का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
    • निरंतर सीखना और विकास: निरंतर सीखना, व्यक्तियों को परिवर्तन के अधिक प्रभावी एजेंट बनने तथा जटिल सामाजिक गतिशीलता हेतु सशक्त बनाता है। इसमें नए दृष्टिकोणों के लिये अनुकूलन, विविध मान्यताओं को चुनौती देना तथा प्रतिक्रिया एवं अनुभवों के आधार पर रणनीतियों को अपनाना शामिल है।
      • उदाहरण के लिये, पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में संवेदनशील कोई व्यक्ति खुद को नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के बारे में शिक्षित करने एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने वाली नीतियों की वकालत करने हेतु चुन सकता है।
    • दृढ़ता और अनुकूलन: स्थायी परिवर्तन लाने के लिये अक्सर बाधाओं एवं असफलताओं का सामना करने के क्रम में दृढ़ता की आवश्यकता होती है। प्रगति धीमी या कठिन होने पर भी व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिये। लचीलापन और दृढ़ संकल्प विकसित करने से व्यक्ति चुनौतियों से उबरने एवं बेहतर विश्व के लिये अपने दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होते हैं।
      • उदाहरण के लिये, नीतिगत सुधार की वकालत करने वाले व्यक्तियों को निहित स्वार्थों या नौकरशाही बाधाओं से प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहकर और सहयोगियों से समर्थन जुटाकर, वे संबंधित चुनौतियों पर काबू पा सकते हैं तथा अंततः अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

    निष्कर्ष:

    वास्तविक जीवन में ऐसे सिद्धांत को रोजमर्रा के कार्यों के माध्यम से लागू किया जा सकता है जिससे किसी के मूल्यों का प्रदर्शन होता हो और समाज में सकारात्मक बदलाव में मिलता हो। चाहे सामाजिक न्याय की वकालत करना हो, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना हो या समावेशिता तथा करुणा को बढ़ावा देना हो, व्यक्तियों में अपनी पसंद, व्यवहार और दूसरों के साथ समन्वय के माध्यम से बदलाव लाने की शक्ति होती है।

    व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को अपनाकर और जो बदलाव देखना चाहते हैं उसे अपनाकर, व्यक्ति अधिक न्यायसंगत एवं सतत् विश्व की दिशा में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकते हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow