इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    विश्व के विभिन्न देशों में रेलवे के आगमन से होने वाले सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को उजागर कीजिये। (150 शब्द, यू.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा 2023)

    13 Nov, 2023 सामान्य अध्ययन पेपर 1 भूगोल

    उत्तर :

    रेलवे, मानव इतिहास में सबसे महत्त्वपूर्ण आविष्कारों में से एक है क्योंकि इसने विश्व भर में परिवहन, संचार तथा व्यापार को परिवर्तित करने में भूमिका निभाई है।

    रेलवे के प्रमुख सामाजिक-आर्थिक प्रभाव:

    • आर्थिक विकास: रेलवे के आगमन से कुशल परिवहन के साथ विनिर्माण तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने से अंततः औद्योगीकरण को बढ़ावा मिला।
      • रेलवे की सहायता से 19वीं सदी में ब्रिटेन के औद्योगीकरण में वृद्धि होने से कपड़ा उद्योग के साथ कोयला खनन को बढ़ावा मिला जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक संवृद्धि को बल मिला।
    • शहरीकरण: रेलवे के आगमन से रेलवे लाइनों के निकट नए कस्बों एवं शहरों का उदय हुआ।
      • 19वीं सदी के अंत में अमेरिका में अंतर-महाद्वीपीय रेलमार्ग के विकास के कारण शिकागो तथा डेनवर जैसे शहर विकसित होने से लोगों को बेहतर आर्थिक अवसर प्राप्त हुए।
    • कृषि परिवर्तन: रेलवे ने ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक कृषि वस्तुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया, जिससे कीमतें कम होने के साथ बाज़ारों तक किसानों की पहुँच और भी सुगम हुई।
      • रेलवे के विकास के कारण 19वीं सदी के अंत में अर्जेंटीना में गोमांस और गेहूँ के परिवहन को बढ़ावा मिलने से कृषि विकास के साथ निर्यात को बढ़ावा मिला।
    • व्यापार और बाज़ार तक पहुँच: रेलवे के परिणामस्वरूप घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाज़ारों के एकीकरण को बढ़ावा मिला।
      • 20वीं सदी की शुरुआत में बाज़ार पहुँच का विस्तार होने से यूरोप, अमेरिका तथा जापान के साथ चीन के व्यापार को प्रोत्साहन मिला।
    • तकनीकी प्रगति: रेलवे के आगमन से इंजीनियरिंग/अभियांत्रिकी को बढ़ावा मिलने के साथ ही कच्चे पदार्थ एवं रसद का परिवहन सुविधाजनक होने से अनेकों उद्योगों को लाभ हुआ।
      • जर्मनी की इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों ने रेलवे नवाचार को उन्नत करने के साथ परिवहन तकनीक को नया आकार दिया।

    रेलवे ने विभिन्न राष्ट्रों के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को प्रभावी ढंग से परिवर्तित किया है, जिसके परिणामस्वरूप विकास के साथ-साथ कनेक्टिविटी और औद्योगीकरण को बढ़ावा मिला है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2