- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
कई मामलों में आप एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यवाहक के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक दिन आपकी एक नजदीकी सहकर्मी ने आपको बताया कि उसके पिताजी दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें बचाने के लिये तुरन्त ऑपेरशन की जरूरत है। उसने आपको यह भी बताया कि उसके पास कोई बीमा नहीं है और ऑपेरशन की लागत 10 लाख होगी। आप यह भी जानते हैं कि उनके पति नहीं रहे और वह निम्न-मध्यम-वर्ग परिवार से है। आप उसके हालात से सहानुभूति रखते हैं। हालाँकि सहानुभूति के अलावा आपके पास रकम देने के लिये संसाधन नहीं हैं।
कुछ सप्ताह बाद, आप उसके पिताजी की कुशलता के बारे में पूछते हैं और वह आपको उनके ऑपरेशन की सफलता के बारे में सूचित करती है कि उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। फिर उसने आपको गुप्त रूप से बताया कि बैंक मैनेजर इतने दयालु थे कि उन्होंने 10 लाख किसी के निष्क्रिय खाते से ऑपरेशन के लिये जारी कर दिए, इस वायदे के साथ कि यह गोपनीय होना चाहिये और जल्द-से-जल्द चुकाया जाए। उसने पहले ही रकम चुकाना शुरू कर दिया है और जब तक पूरी रकम चुकता नहीं हो जाती तब तक वह रकम भरती रहेगी।
A. इसमें कौन से नैतिक मुद्दे शामिल हैं?
10 Nov, 2023 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
B. नैतिकता के नजरिये से बैंक मैनेजर के व्यवहार का मूल्यांकन कीजिये।
C. इस हालात में आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?उत्तर :
- इस मामले में शामिल नैतिक मुद्दे:
- गोपनीयता की गारंटी के साथ एक सहकर्मी के पिता के ऑपरेशन के लिये निष्क्रिय खाते से रुपए देने से बैंक प्रबंधक की निष्पक्षता, समता और खुलेपन के संबंध में चिंताएँ उत्पन्न होती हैं।
- सराहनीय कदम होने के बावजूद इससे संभावित रूप से स्थापित बैंकिंग प्रक्रियाओं की अवहेलना होती है, जो संभवतः अधिकार का दुरुपयोग है।
- पारदर्शिता की इस कमी से बैंक के ग्राहकों के संबंध में समान व्यवहार पर प्रश्न उठता है। उधार ली गई धनराशि का समय पर और उचित पुनर्भुगतान सुनिश्चित करना एक नैतिक ज़िम्मेदारी है। सहकर्मी द्वारा धन के स्रोत को प्रदर्शित न करने से गोपनीयता संबंधी चुनौती भी उत्पन्न होती है।
- बैंक प्रबंधक के व्यवहार का मूल्यांकन:
- एक सहकर्मी के पिता के ऑपरेशन में सहायता के लिये निष्क्रिय खाते से धनराशि जारी करने की सुविधा प्रदान करने में बैंक प्रबंधक के व्यवहार से करुणा एवं समानुभूति जैसे मूल्य प्रदर्शित होते हैं।
- गोपनीयता बनाए रखना आधारभूत बैंकिंग सिद्धांतों के अनुरूप है, जो विश्वास को बढ़ावा देता है।
- यह स्थिति स्थापित बैंकिंग प्रक्रियाओं का पालन करने और सभी ग्राहकों के साथ समान व्यवहार करने के संबंध में चिंताओं को प्रदर्शित करती है। यह वित्तीय संस्थानों में स्पष्ट नैतिक दिशा-निर्देशों के साथ मज़बूत उत्तरदायित्व की आवश्यकता पर भी बल देती है।
- इस स्थिति पर मेरी प्रतिक्रिया:
- इस स्थिति में मेरी प्रतिक्रिया मेरे सहकर्मी के प्रति समानुभूतिपूर्ण और सहायक की होगी, जिसमें सहकर्मी के पिता के स्वास्थ्य और उसकी वित्तीय स्थिति से संबंधित चुनौतियों को ध्यान में रखना शामिल होगा।
- मैं उनके कल्याण के साथ ही उनके पिता के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखने के साथ वित्तीय लेन-देन में नैतिक और विधिक मानकों का पालन करने के महत्त्व पर भी ज़ोर दूँगा।
- मैं उसे यह सुनिश्चित करने के लिये प्रोत्साहित करूँगा कि निष्क्रिय खाता संबंधी निधि के उपयोग सहित सभी कार्य, बैंकिंग नियमों के अनुपालन में होने के साथ पारदर्शी तरीके से संचालित हों।
- मैं वित्तीय सहायता के क्रम में उचित माध्यम खोजने का मार्गदर्शन करूँगा, ताकि वह प्रक्रिया में निष्पक्षता और जवाबदेहिता सुनिश्चित करते हुए निष्क्रिय खाते के रुपए समय पर अदा कर सके।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print - इस मामले में शामिल नैतिक मुद्दे: