- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आप सूखाग्रस्त क्षेत्र में ज़िला कलेक्टर हैं। आपको अपने ज़िले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (NREGS) को लागू करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इस योजना का लक्ष्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की गारंटीकृत मज़दूरी रोज़गार प्रदान करना है, जिनके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक काम करने के लिये स्वेच्छा से कार्य करते हैं। हालाँकि, आपको पता चलता है कि योजना के कार्यान्वयन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धन का रिसाव हुआ है। कुछ सामान्य कदाचार हैं:
- फर्ज़ी जॉब कार्ड तथा हाजिरी रजिस्टर
- बढ़ा हुआ दिहाड़ी भुगतान और सामग्री लागत
- घटिया कार्य गुणवत्ता एवं प्रमाण
- स्थानीय अधिकारियों, ठेकेदारों और राजनेताओं के बीच मिलीभगत
आपको भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और योजना का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये उचित कदम उठाने होंगे।
A. इस मामले में कौन-से नैतिक मुद्दे शामिल हैं?
B. भ्रष्ट आचरण को रोकने और दंडित करने के लिये आप क्या उपाय कर सकते हैं?
C. आप योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही में सुधार के लिये प्रौद्योगिकी व नवाचार का उपयोग कैसे कर सकते हैं?
27 Oct, 2023 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़प्रश्न का उत्तर जल्द ही प्रकाशित होगा।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print