नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    आपके ज़िले में हुई एक घटना में अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही एक 17 वर्षीय लड़की पर उसके घर के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा एसिड से हमला किये जाने पर आक्रोश फैल गया। इस हमले से उसका चेहरा, गर्दन और आँखें बुरी तरह प्रभावित हुए एवं उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह लड़की बहुत ही सामान्य परिवार से संबंधित है।

    इसके अलावा इस घटना से एक बार फिर एसिड हमलों जैसे जघन्य अपराध और इस प्रकार के पदार्थों की सुलभ उपलब्धता पर लोगों का ध्यान गया है। लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और इन्होंने दोषियों के लिये मौत की सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।

    ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में आप इस स्थिति के समाधान हेतु क्या करेंगे? इस प्रकार के खतरनाक पदार्थों की सुलभ उपलब्धता को रोकने के लिये आप क्या कदम उठाएंगे?

    30 Dec, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण

    • केस स्टडी में शामिल नैतिक मुद्दे को संक्षेप में प्रस्तुत करते हुए अपना उत्तर शुरू कीजिये।
    • मामले में शामिल विभिन्न हितधारकों के बारे में चर्चा कीजिये।
    • ज़िला मजिस्ट्रेट द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में चर्चा कीजिये।
    • सुझाव देते हुए निष्कर्ष लिखिये ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

    परिचय

    उपरोक्त मामले में एक महिला पर उस समय तेजाब से हमला करने का मामला शामिल है, जब वह स्कूल से लौट रही थी। इसलिये मौत की सजा की मांग को लेकर इलाके में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसलिये ज़िलाधिकारी को स्थिति संभालनी होगी।

    मुख्य भाग

    शामिल नैतिक मुद्दे:

    • पीड़िता और उसके परिवार के प्रति वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की संवेदना।
    • नियम पुस्तिका का पालन करने की पेशेवर ज़िम्मेदारी।
    • वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की संवैधानिक नैतिकता।
    • निष्पक्षता
    • संकट प्रबंधन।

    शामिल हितधारक:

    • तेजाब से हमला करने वाली युवती
    • युवती के परिजन
    • हमले के अपराधी
    • ज़िलाधिकारी के रूप में स्वयं मैं
    • मामले की जाँच करने वाले पुलिस अधिकारी
    • बडे पैमाने पर समाज

    कार्रवाई

    • ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में, इस स्थिति में पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ित को आवश्यक चिकित्सा उपचार और सहायता मिले। इसमें यह सुनिश्चित करने के लिये अस्पताल और चिकित्सा पेशेवरों के साथ समन्वय करना शामिल होगा कि पीड़ित को सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले तथा पीड़ित के परिवार को आवश्यक वित्तीय या अन्य सहायता भी प्रदान की जाए।
    • तब तक मैं पूरे ज़िले में पुलिस गश्त बढ़ाऊँगा ताकि लोग और खासकर लड़कियाँ सुरक्षित महसूस करें।
    • एक बार जब पीड़ित की चिकित्सकीय ज़रूरतों को पूरा कर लिया जाता है, तो अगला कदम प्रदर्शनकारियों को यह समझाकर शांत करना होगा कि पुलिस ने हमले के अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिये कार्रवाई की है और इसके अलावा, वे अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं सबूत इकट्ठा कराऊँगा, लीड को ट्रैक करने को कहूँगा और अपराधियों को सजा दिलाऊँगा।
    • अगर, प्रदर्शनकारी हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाते हैं, तो मैं उनके खिलाफ पुलिस बल का प्रयोग करूँगा।
    • इसके अलावा, खतरनाक पदार्थों की आसानी से उपलब्धता के मुद्दे को हल करने के लिये, मैं कई कदम उठाऊँगा, जिनमें शामिल हैं:
      • संक्षारक पदार्थों की बिक्री और वितरण पर कड़े नियमों को लागू करना: इसमें ऐसे पदार्थों की बिक्री और वितरण पर सख्त नियंत्रण लगाना, विक्रेताओं को लाइसेंस या परमिट प्राप्त करने की आवश्यकता और ऐसे पदार्थों की अवैध बिक्री के लिये कठोर दंड लगाना शामिल हो सकता है।
      • वैकल्पिक उत्पादों को बढ़ावा देना: मैं वैकल्पिक उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं के साथ काम करूँगा जो कम खतरनाक हैं और जिनकी हमलों में इस्तेमाल होने की संभावना कम है।
      • एसिड हमलों के शिकार लोगों का समर्थन: अंत में, मैं एसिड हमलों के पीड़ितों को चिकित्सा उपचार, परामर्श और कानूनी सहायता सहित समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिये स्थानीय संगठनों तथा धर्मार्थ संस्थाओं के साथ काम करूँगा।
      • संक्षारक पदार्थों के खतरों के बारे में जनता को शिक्षित करना: संक्षारक पदार्थों के खतरों और उचित संचालन तथा भंडारण के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये स्कूलों, सामुदायिक संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ काम करके पहल करना।

    निष्कर्ष

    बहरहाल खतरनाक पदार्थों की आसान उपलब्धता और भविष्य में एसिड हमलों को रोकने के मुद्दे को संबोधित करने की कुंजी सख्त नियमों, शिक्षा और पीड़ितों के समर्थन का संयोजन होगा। इन कदमों को उठाकर ज़िला मजिस्ट्रेट एक सुरक्षित और अधिक न्यायपूर्ण समुदाय बनाने में मदद कर सकते हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow