भारत हर साल कई प्रवासी पक्षी प्रजातियों की मेज़बानी करता है, जो कि या तो भोजन की तलाश में या अपने प्राकृतिक निवासों में पड़ने वाली ठंड से बचने के लिये यहाँ आते हैं। भारत की एक प्रमुख नेस्टिंग झील में हज़ारों पक्षियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है। यह झील खनन क्षेत्रों से घिरी हुई है तथा संभव है कि खनन प्रक्रिया के दौरान अपशिष्टों के निर्वहन के कारण झील प्रदूषित हो गई हो। इसी खनन क्षेत्र में कार्य करने वाला कनिष्ठ प्रबंधक (जूनियर मैनेजर) पक्षियों की मौत के कारण की खोज करता है। इस घटना से क्षुब्ध होकर वह इसकी चर्चा अपने सहकर्मियों से करता है। सहकर्मी उसे चुप रहने के लिये कहते हैं नहीं तो उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। वह अपनी नौकरी खोने का जोखिम नहीं उठा सकता क्योंकि वह अपने परिवार का एकमात्र कमानेवाला है तथा उस पर अपने बीमार माता-पिता व भाई-बहनों की देखभाल का दायित्व है। पहली बार में वह सोचता है कि यदि उसके सहकर्मी शांत हैं तो उसे भी क्यों आफत बुलानी चाहिये। किंतु उसकी अंतरात्मा उसे झील तथा उस पर निर्भर पक्षियों को बचाने के लिये कुछ करने हेतु प्रेरित करती है। वह इस मामले को अपने वरिष्ठ अधिकारी के पास ले जाने का पैसला करता है।
(a) वह यह बताने के लिये क्या तर्क दे सकता है कि खनन उद्योग द्वारा जो कुछ भी किया जा रहा है वह नैतिक रूप से सही नहीं है?
(b) यदि वरिष्ठ अधिकारी उसकी शिकायत सुनने से इनकार कर दे तो उसे क्या कार्रवाई करनी चाहिये और क्यों?
08 Jul, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़प्रश्न का उत्तर जल्द ही प्रकाशित होगा।