आप एक शहर में पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) के रूप में पदस्थ हैं जहाँ एक आई.टी. पेशेवर के साथ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या की भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसके बाद से अपराधियों के प्रति बड़े स्तर पर जन-आक्रोश बढ़ा हुआ है तथा स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं होने की वज़ह से पीड़ित परिवार जाँच में सहयोग करने से मना कर रहा है। इससे पहले, जब उन्होंने नज़दीक के पुलिस स्टेशन में पीड़ित की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि वह क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। ऐसी परिस्थिति में जहाँ पुलिस बल मीडिया जाँच के दायरे में है-
(a) जनता एवं पुलिस के मध्य बढ़ते अविश्वास को रोकने के लिये आप क्या करेंगे?
(b) इसके साथ ही महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा की प्रवृत्तियों से निपटने के लिये दीर्घकालिक उपायों को सुझाइये।
(250 शब्द)
हल करने का दृष्टिकोण:
|
उपर्युक्त केस स्टडी में बलात्कार एवं हत्या की भयावह घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। उपर्युक्त केस में विभिन्न हितधारक और मुद्दे निहित हैं। एक पुलिस अधीक्षक के रूप में मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी अपराधियों पर नकेल कसने की है तो साथ में अपने अधिकार क्षेत्र की महिलाओं की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करना भी मेरा कर्त्तव्य है।
इस केस स्टडी में शामिल प्रमुख हितधारक-
(A) सार्वजनिक सुरक्षा एवं प्रभावी पुलिसिंग को बनाए रखने में पुलिस व स्थानीय जनता के बीच विश्वास का होना अति आवश्यक है। पुलिस पर से जनता का विश्वास उठ जाना बेहद निराशाजनक स्थिति है। एक पुलिस अधीक्षक के रूप में विश्वास की बहाली के लिये मैं निम्नलिखित उपाय करूंगा-
(B) महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा की प्रवृत्ति को कम करने के लिये दीर्घकालिक उपाय:
वस्तुत: यदि देखा जाए तो पुलिस अधिकारी भी समुदाय का ही भाग होते हैं जिन पर न सिर्प कानून व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व होता है बल्कि समाज के साथ पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करने का भी दायित्व होता है। ऐसे में उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति समर्पित बनाकर प्रभावी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है।