क्वांटम सुप्रीमेसी क्या है? साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में क्वांटम कंप्यूटर के संभावित अनुप्रयोगों पर चर्चा करें। (150 शब्द)
08 Jun, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी
हल करने का दृष्टिकोण:
|
क्वांटम सुप्रीमेसी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 2012 में जॉन प्रेस्किल द्वारा किया गया था। उनके अनुसार क्वांटम कंप्यूटर कोई भी ऐसी गणना कर सकता है जिसे आधुनिक सुपर कंप्यूटर करने में सक्षम नहीं है तथा क्वांटम कंप्यूटर की गति समानांतर रूप से कार्यरत कई परंपरागत कंप्यूटर से अधिक होती है। हाल ही में गूगल ने क्वांटम सुप्रीमेसी हासिल करने की घोषणा की है।
वस्तुत: परंपरागत कंप्यूटर भौतिकी के परंपरागत सिद्धांतों पर कार्य करते हैं। ये कंप्यूटर विद्युत प्रवाह का उपयोग करते हैं जबकि एक क्वांटम कंप्यूटर क्वांटम भौतिकी के नियमों पर कार्य करता है। सामान्य कंप्यूटर बिट में सूचनाओं को संगृहीत करते हैं तथा प्रोसेसिंग के दौरान बाइनरी इनपुट (0 या 1) में से किसी एक को एक बार में ऑपरेट करते हैं जबकि क्वांटम कंप्यूटर में सूचनाएँ क्वांटम बिट या क्यूबिट में संगृहीत होती हैं तथा ये दोनों बाइनरी इनपुट को एक साथ ऑपरेट कर सकते हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में क्वांटम कंप्यूटर के संभावित अनुप्रयोग
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि क्वांटम कंप्यूटिंग वर्ममान समय में तीव्रता से उभरती तकनीक है जिसके प्रयोग से कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व क्रांति लाई जा सकती है। इस दिशा में भारत सरकार ने एक नवीन पहल क्वांटम-इनाब्लेड साइंस एंड टेक्नोलॉजी (QUEST) प्रारंभ की है जिसका उद्देश्य अगले एक दशक में भारत में क्वांटम कंप्यूटर का निर्माण करना है, जिसकी सहायता से भारत उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास क्वांटम कंप्यूटर विद्यमान हैं।