नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    क्वांटम सुप्रीमेसी क्या है? साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में क्वांटम कंप्यूटर के संभावित अनुप्रयोगों पर चर्चा करें। (150 शब्द)

    08 Jun, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • क्वांटम सुप्रीमेसी का संक्षिप्त परिचय दीजिये।
    • परंपरागत कंप्यूटिंग एवं क्वांटम कंप्यूटिंग में सक्षिप्त अंतर स्पष्ट कीजिये।
    • विभिन्न क्षेत्रों में क्वांटम कंप्यूटिंग के अनुप्रयोग को बताइये।
    • सकारात्मक निष्कर्ष दीजिये।

    क्वांटम सुप्रीमेसी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 2012 में जॉन प्रेस्किल द्वारा किया गया था। उनके अनुसार क्वांटम कंप्यूटर कोई भी ऐसी गणना कर सकता है जिसे आधुनिक सुपर कंप्यूटर करने में सक्षम नहीं है तथा क्वांटम कंप्यूटर की गति समानांतर रूप से कार्यरत कई परंपरागत कंप्यूटर से अधिक होती है। हाल ही में गूगल ने क्वांटम सुप्रीमेसी हासिल करने की घोषणा की है।

    वस्तुत: परंपरागत कंप्यूटर भौतिकी के परंपरागत सिद्धांतों पर कार्य करते हैं। ये कंप्यूटर विद्युत प्रवाह का उपयोग करते हैं जबकि एक क्वांटम कंप्यूटर क्वांटम भौतिकी के नियमों पर कार्य करता है। सामान्य कंप्यूटर बिट में सूचनाओं को संगृहीत करते हैं तथा प्रोसेसिंग के दौरान बाइनरी इनपुट (0 या 1) में से किसी एक को एक बार में ऑपरेट करते हैं जबकि क्वांटम कंप्यूटर में सूचनाएँ क्वांटम बिट या क्यूबिट में संगृहीत होती हैं तथा ये दोनों बाइनरी इनपुट को एक साथ ऑपरेट कर सकते हैं।

    विभिन्न क्षेत्रों में क्वांटम कंप्यूटर के संभावित अनुप्रयोग

    • क्वांटम कंप्यूटर बड़ी मात्रा में डाटा को संसाधित करते हैं तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास में अत्यधिक महत्त्वपूर्ण हैं। ये कंप्यूटर खगोल विज्ञान से लेकर भाषा विज्ञान तक सभी क्षेत्रों की डाटा माइनिंग हेतु महत्त्वपूर्ण हैं।
    • इनके माध्यम से पदार्थ के परमाणु तथा उप-परमाणु स्तर की गणना करके नए औषध उत्पादों का विकास तथा अन्वेषण किया जा सकता है।
    • बैंकिंग तथा सुरक्षा क्षेत्र में उपयोग किये जाने वाले एनक्रिप्शन सिस्टम की कमज़ोरियों को दूर कर एक पूलप्रूफ तंत्र के विकास में।
    • क्वांटम कंप्यूटिंग का प्रयोग सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक, वित्तीय सेवाओं तथा ट्रैफिक कंट्रोल में सहजता से किया जा सकता है।
    • क्वांटम कंप्यूटिंग के प्रयोग से दुर्लभ खगोलीय गणनाएँ की जा सकती हैं तथा अंतरिक्ष के अनसुलझे रहस्यों की वैज्ञानिक गणना की जा सकती है।
    • नौवहन तकनीकी को और बेहतर बनाने तथा इससे संबंधित जटिल गणनाओं को सटीकता व शीघ्रता से हल करने में।
    • आँकड़ों का सुरक्षित एंक्रिप्शन सुनिश्चित करने तथा साइबर अपराधों को कम करने में सहायक।

    इस प्रकार हम कह सकते हैं कि क्वांटम कंप्यूटिंग वर्ममान समय में तीव्रता से उभरती तकनीक है जिसके प्रयोग से कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व क्रांति लाई जा सकती है। इस दिशा में भारत सरकार ने एक नवीन पहल क्वांटम-इनाब्लेड साइंस एंड टेक्नोलॉजी (QUEST) प्रारंभ की है जिसका उद्देश्य अगले एक दशक में भारत में क्वांटम कंप्यूटर का निर्माण करना है, जिसकी सहायता से भारत उन चंद देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास क्वांटम कंप्यूटर विद्यमान हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow