अभिवृत्ति एवं अभिवृत्ति परिवर्तन से आप क्या समझते हैं? उन कारकों को रेखांकित कीजिये जो अभिवृत्ति परिवर्तन को प्रभावित करते हैं। (150 शब्द)
29 Apr, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न
हल करने का दृष्टिकोण:
|
अभिवृत्ति किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, विचार या घटना के बारे में व्यक्तियों के विचारों, विश्वासों या मूल्यांकन को संदर्भित करता है। यह सकारात्मक, नकारात्मक अथवा तटस्थ हो सकती है। अभिवृत्ति का विकास अपने अनुभवों से सीखने, किसी विषय के प्रति अपनी भावनाओं तथा सामाजिक वातावरण से सीखने से होता है, जो कि व्यक्तियों के व्यवहार को गहनता से प्रभावित करता है। उदाहरणस्वरूप एक व्यक्ति का विश्वास है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, जब लोग धूम्रपान करते हैं तो उन्हें परेशानी होती है और वे उन स्थितियों से बचने का प्रयास करते है।
अभिवृत्ति में परिवर्तन तब होता है जब किसी व्यक्ति की किसी अभिवृत्ति को संशोधित किया जाता है। अभिवृत्ति में परिवर्तन कई माध्यमों से किया जा सकता है। कुछ अभिवृत्तियों में परिवर्तन अन्य की तुलना में अधिक मात्रा में एवं तीव्रता से होता है। जो अभिवृत्तियाँ अभी भी शुरुआती दौर में हैं, जो अभी भी एक विचार/राय की भाँति हैं, उन्हें पुरानी एवं व्यक्तिगत मूल्य बन चुकी अभिवृत्तियों की तुलना में आसानी से बदला जा सकता है। उदाहरण के लिये लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण किया तथा खुले में शौच की आदत को त्याग दिया जो कि उनकी अभिवृत्ति परिवर्तन का एक महत्त्वपूर्ण उदाहरण है।
अभिवृत्ति परिवर्तन को विभिन्न कारक प्रभावित करते हैं। जैसे कि-
अभिवृत्तियाँ व्यक्ति के विचारों, व्यवहारों एवं भावनाओं का निर्माण करने हेतु महत्त्वपूर्ण होती हैं। यह व्यक्ति के अंतर्मन तथा बाह्य वातावरण के मध्य सेतु का कार्य करती है, यह जीवन के उतार-चढ़ावों को कम करने में मदद करती है तथा किसी व्यक्ति के व्यवहार को प्रभावित करने के साथ-साथ उसके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होती है।