नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    क्या आप सहमत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने हाल ही में V-आकार के पुनरुत्थान का अनुभव किया है? कारण सहित अपने उत्तर की पुष्टि कीजिये। (250 शब्दों में उत्तर दीजिये)

    27 Apr, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    अर्थव्यवस्था में ‘ट-शेप्ड’ रिकवरी एक प्रकार की आर्थिक मंदी और पुनर्बहाली प्रक्रिया है, जो चार्ट के ‘V’ आकार जैसी दिखती है। यह रिकवरी आर्थिक उपायों के एक विशेष प्रकार के चार्ट के आकार का प्रतिनिधित्व करती है, जिसे अर्थशास्त्री मंदी और आर्थिक सुधारों की जाँच करते समय बनाते हैं। ‘ट-शेप्ड’ रिकवरी को तीव्र आर्थिक गिरावट के बाद आर्थिक स्थिति में त्वरित और निरंतर पुनर्बहाली के लिये प्रयोग में लाया जाता है।

    भारतीय संदर्भ में, इस रिकवरी को देशव्यापी और राज्यस्तरीय लॉकडाउन हटाने के बाद मांग और कारोबार की गतिविधियों में बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा सकता है। विदित हो कि 2020-21 की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि उससे पहले की तिमाही में अभूतपूर्व 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी। ‘ट-शेप्ड’ रिकवरी सेवा क्षेत्र में मज़बूत सुधारों एवं उपभोग और निवेश में वृद्धि की संभावनाओं के साथ विशाल टीकाकरण अभियान की शुरुआत से प्रेरित है। यह उच्च आवृत्ति संकेतक; जैसे- बिजली की मांग, रेल किराया, ई-वे बिल, GST संग्रह, स्टील की खपत आदि के पुनरुत्थान के कारण देखा गया। इस दिशा में सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति, मेक इन इंडिया कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना और निवेश को आकर्षित करने वाली योजनाएँ; जैसे-राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना आदि ने अर्थव्यवस्था को मज़बूती के साथ पुनर्जीवित किया है।

    लेकिन कोरोना महामारी के नए संक्रमण से अर्थव्यवस्था के समक्ष पुन: कई चुनौतियाँ विद्यमान है, जिनका समाधान करते हुए देश की इस आर्थिक संवृद्धि को बनाए रखने के लिये नीतियों के कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान देने की आवयश्कता है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow