निम्नलिखित उद्धरण का आपके विचार से क्या अभिप्राय है?
‘‘हम बाहरी दुनिया में तब तक शांति प्राप्त नहीं कर सकते जब तक कि हम अपने भीतर शांति प्राप्त नहीं कर लेते।’’ -दलाई लामा
शांति संघर्ष की कमी और स्वीकृति की स्थिति है। शांति व्यक्तियों और समाज को उनकी क्षमता से स्वस्थ लाभ प्राप्त करने की अनुमति देती है।
विश्व में शांति के लिये आंतरिक शांति की प्रासंगिकता
आंतरिक शांति विश्व में शांति का निर्माण खंड है, परंतु शांति की इच्छा को हठधर्मिता और संघर्षों के प्रति समर्पण के खतरे से बचना चाहिये।