प्रश्न. आतंकवाद की जटिलता और तीव्रता, इसके कारणों, संबंधों तथा अप्रिय गठजोड़ का विश्लेषण कीजिये। साथ ही आतंकवाद के खतरे के उन्मूलन के लिये आवश्यक उपाय भी सुझाइये। (250 शब्द)
23 Mar, 2022 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आंतरिक सुरक्षाआतंकवाद का सरल अर्थ भय उत्पन्न कर अपने उद्देश्य की पूर्ति करना है। यह कोई विचारधारा या सिद्धांत नहीं, अपितु एक उपकरण है जिसका प्रयोग कर कोई राज्य, राजनीतिक संगठन, अलगाववादी संगठन एवं जातीय - धार्मिक उन्मादी अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है।
आतंकवाद के कारणों एवं आतंकवादी फंडिंग के स्रोत के रूप में संबंधों और एक अप्रिय गठबंधन को निम्नलिखित बिंदुओं से समझ सकते हैं:
आतंकवाद के उन्मूलन हेतु भारत द्वारा विभिन्न विभिन्न उपाय किये गए हैं; जैसे - राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980; विधि विरुद्ध क्रियाकलाप ( निवारण ) अधिनियम, 1967 (2019 में संशोधित); अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक अभिसमय (CCIT ), 1996; धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 ( 2012 में संशोधित ) आदि। हालाँकि, आतंकवाद जैसे व्यापक चरित्र वाले शत्रु के लिये उपर्युक्त उपाय ही पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि अन्य सुझावों पर कार्य करने की भी आवश्यकता है, जो निम्नलिखित हैं