- फ़िल्टर करें :
- अर्थव्यवस्था
- विज्ञान-प्रौद्योगिकी
- पर्यावरण
- आंतरिक सुरक्षा
- आपदा प्रबंधन
-
प्रश्न :
सिटी गैस वितरण परियोजना (City Gas Distribution–CGD Scheme) क्या है? यह सरकार की स्वच्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करने में किस हद तक सक्षम होगी? चर्चा करें।
29 Nov, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरणउत्तर :
भूमिका में:
सिटी गैस वितरण परियोजना का सामान्य परिचय देते हुए उत्तर प्रारंभ करें।विषय-वस्तु में:
भारत सरकार गैस आधारित अर्थव्यवस्था पर ज़ोर देने के लिये देश भर में ईंधन के रूप में पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ईंधन अर्थात् प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। CGD नेटवर्क के विकास का उद्देश्य देश के नागरिकों के लिये स्वच्छ रसोई ईंधन (अर्थात् PNG) और स्वच्छ परिवहन ईंधन (अर्थात् CNG) की उपलब्धता को बढ़ाना है।सरकार देश में स्वच्छ ऊर्जा पहल के तहत स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सरकार द्वारा LED बल्ब, बीएस VI ईंधन, जैव ऊर्जा, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसे कई पहलों की शुरुआत की गई है।
अंत में CGD योजना के लाभ भी बताएँ, जैसे-
- CGD परियोजना सरकार की विभिन्न स्वच्छ ऊर्जा पहलों, जैसे- एथेनॉल ब्लेंडिंग, संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की स्थापना, LPG कवरेज में वृद्धि और ऑटोमोबाइल के लिये बीएस-6 ईंधन की शुरुआत आदि को समर्थन प्रदान करेगी।
- CGD परियोजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का भी समर्थन करेगी क्योंकि शहरों में पाइपलाइन के माध्यम से गैस प्राप्त होने के कारण यह ग्रामीण इलाकों में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में वृद्धि करेगी।
- CGD नेटवर्क के विस्तार से औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयाँ भी लाभान्वित होंगी क्योंकि इसके तहत प्राकृतिक गैस की आबाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
निष्कर्ष
अंत में प्राकृतिक गैस की महत्ता को रेखांकित करते हुए संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print