चुलबुल अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक मंत्री का करीबी सहयोगी है। वह अपनी गुंडागर्दी के लिये जाना जाता है। एक बार वह किसी मॉल में मार-पीट के दौरान एक दुकान के मालिक के बेटे को बुरी तरह पीटता है। आम तौर पर, ऐसे मामलों से चुलबुल अपने तरीके से बच निकलता था। लेकिन इस बार दुकान के मालिक ने सख्त रुख अपनाया और चुलबुल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मामले को देखने वाला प्रभारी पुलिस अधिकारी नया है और कानून के अनुसार आगे बढ़ रहा है। उस पुलिस अधिकारी ने चुलबुल के खिलाफ मामले को रफा-दफा करने से इनकार कर दिया है। चुलबुल इस मामले में मंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील करता है। लेकिन मंत्री उसे बताता है कि वह संबंधित पुलिस अधिकारी को स्थानांतरित कर देगा। इसके अलावा एक अफवाह है कि मंत्री के किसी करीबी रिश्तेदार को उस पुलिस कर्मी के प्रतिस्थापन के रूप में लाया जाएगा। कल्पना कीजिये कि आप वही पुलिस अधिकारी हैं जिसे स्थानांतरित किया जाना है। आप अपने सामने उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर चर्चा कीजिये और बताइये कि आप इस मामले में कैसे प्रतिक्रिया देंगे?
19 Mar, 2021 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़पुलिस अधिकारी के पास उपलब्ध विकल्प:-
1. मंत्री की कार्रवाई से बचने के लिये वह चतुराई से जाँच में देरी करता है।
2. पुलिस अधिकारी चुपचाप ट्रांसफर ले लेता है।
3. मामले को अधिक तूल न दे और व्यापारी को अधिक कानूनी प्रावधानों को लागू करने के लिये अदालत जाने की सलाह दे।
4. चुलबुल के खिलाफ बिना पक्षपात के कार्य करना। साथ ही पुलिस अधिकारी द्वारा मंत्री को यह बताया जाना चाहिये कि वह अपने घनिष्ठ का पक्ष न ले क्योंकि यह विधि के शासन के विरुद्ध है।
निष्कर्ष
राजनीति और राजनेताओं का अपराधीकरण, नौकरशाहों और अपराधियों की साँठगाँठ के चलते अपराध के राजनीतिकरण जैसे मामले में सरकार को कोई ठोस उपाय करना चाहिये। द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने सिफारिश की है कि भ्रष्टाचार की परिभाषा को व्यापक करते हुए इस तरह के कृत्यों को उसमें शामिल करना चाहिये और आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जाना चाहिये।