‘भावनात्मक बुद्धिमत्ता कई योग्यताओं का सामूहिक परिणाम है।’ स्पष्ट करें। बताएँ कि एक लोक सेवक के लिये यह क्यों आवश्यक है?
28 Nov, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न
भावनात्मक बुद्धिमता (EI) की अवधारणा को स्पष्ट करें।
कथन के अनुरूप स्पष्ट करें कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता किन-किन योग्यताओं का सामूहिक परिणाम है। इसके लिये डनियल गोलमैन के मॉडल का प्रयोग कर सकते हैं। इस मॉडल में स्व-जागरूकता, आत्मनियमन, आत्म अभिप्रेरणा, समानुभूति तथा सामाजिक दक्षताओं के समूह को भावनात्मक बुद्धिमत्ता के रूप में स्थापित किया गया है।
एक लोक सेवक के लिये यह क्यों आवश्यक है?
अंत: में समग्र निष्कर्ष देने का प्रयास करें।
नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।