फ़ेक न्यूज़ की चुनौतियों को स्पष्ट करते हुए इससे निपटने के उपायों पर प्रकाश डालें।
15 Jul, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न
हल करने का दृष्टिकोण: • भूमिका • फ़ेक न्यूज़ की चुनौतियाँ • निपटने के उपायों • निष्कर्ष |
पूर्ण या आशिंक रूप से असत्य डेटा, सूचना, रिपोर्ट तथा समाचारों आदि को फ़ेक न्यूज़ की संख्या दी जाती है। विभिन्न सोशल साइट्स का इस्तेमाल करके फ़ेक न्यूज़ का प्रचार-प्रसार किया जाता है जिससे न केवल मीडिया की स्वतंत्रता का दुरुपयोग होता है बल्कि इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भी अधिकार प्रभावित होता है।
चुनौती:
उपाय:
निष्कर्षतः भारत के पास झूठे समाचारों के खतरे से निपटने के लिये उचित व्यवस्था नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कानूनी ढाँचे को मजबूत करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को जवाबदेह बनाने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन नियम 2018 का मसौदा जारी किया है। इसके अलावा भारतीय दंड संहिता 1860 में घृणजनक भाषण तथा उकसावे पर अंकुश लगाने के प्रावधान है, जिसका उपयोग झूठे समाचार फैलाने वालों को दंडित करने के लिये किया जा सकता है। इसलिये, यह उचित समय है कि झूठे समाचारों के मुद्दे का समाधान किया जाए।