भारत सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है किंतु इनके लिये रोज़गार सृजन आज सबसे बड़ी चुनौती है। इस संदर्भ में ‘अटल इनोवेशन मिशन’ किस प्रकार इन चुनौतियों का सामना करने में सहायक सिद्ध हो सकता है? चर्चा करें।
21 May, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था
हल करने का दृष्टिकोण: • भूमिका • रोज़गार सृजन में अटल इनोवेशन मिशन किस प्रकार सहायक • निष्कर्ष |
भारत आज विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला देश है किंतु रोज़गार सृजन आज भारत के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। 2011 की जनगणना के अनुसार 25 वर्ष तक की आयु वाले लोग कुल जनसंख्या का 65 प्रतिशत है। भारत में आज लगभग 13 करोड़ लोग बेरोज़गार हैं। उसमें लगभग 8 करोड़ शिक्षित बेरोजगार तथा 5 करोड़ अशिक्षित बेरोजगार युवा हैं, जिसके निम्न कारण हैं-
उपरोक्त से स्पष्ट है कि रोज़गार के विकल्पों की कमी के साथ-साथ आवश्यक योग्यता का भी अभाव रोज़गार प्राप्त करने में बड़ी बाधा है। इन्हीं कमियों को ध्यान में रखते हुए देश में नवाचार तथा उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये ‘अटल नवाचार मिशन’ की शुरुआत की गई।
इस मिशन का उद्देश्य देश में नवाचार परितंत्र पर नजर रखना तथा नवाचार परितंत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिये एक छत्र या वृहद् संरचना को सृजित करना है। ताकि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए समूचे नवाचार चक्र पर विशिष्ट छाप छोड़ी जा सके।
इसका उद्देश्य भारत में इनोवेशन तथा उद्यमिता का ऐसा वातावरण तैयार करना है जहाँ युवा सिर्फ रोज़गार मांगने वाले न रहे अपितु नए रोजगारों का सृजन कर सके।
यह मिशन भारत में स्कूलों, विश्वविद्यालयों के साथ-साथ उद्योगों को भी शामिल करता है। यह मिशन छात्रों के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिये अटल टिंकरिंग लैब, स्टार्टअप की मदद के लिये ‘अटल इंक्यूबेटर’ की स्थापना का भी प्रावधान करता है। इस मिशन के तहत जल्द ही ‘छोटा कारोबार मिशन’ तथा शोध को बढ़ावा देने हेतु एक फंड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे उद्योगों को नए रोज़गार पैदा करने तथा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने को सहयोग मिलेगा।