हाल ही में UNEP द्वारा बढ़ते ‘इनडोर’ वायु प्रदूषण के संदर्भ में चिंता व्यक्त की गई। बढ़ते इनडोर वायु प्रदूषण के कारणों की चर्चा करते हुए इससे निपटने हेतु उपायों को रेखांकित करें।
01 May, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण
हल करने का दृष्टिकोण: • इनडोर वायु प्रदूषण से जुड़े आँकड़े • कारण • समाधान • निष्कर्ष |
हाल ही में हुए कुछ अध्ययनों से यह स्पष्ट होता है कि घरेलू उत्सर्जन वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों में से एक है। ‘इनडोर’ वायु प्रदूषण घर, भवन, संस्था या व्यावसायिक प्रतिष्ठान के आंतरिक वातावरण में वायु की भौतिक, रासायनिक तथा जैविक गुणों में गिरावट को संदर्भित करता है। स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2019 के अनुसार खाना पकाने के लये ठोस ईधन के उपयोग से उत्पन्न होने वाले घरेलू वायु प्रदूषण से 3.6 बिलियन लोग (वैश्विक जनसंख्या का 47%) प्रभावित थे। घरेलू प्रदूषण से होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या भारत में थी, इसके बाद चीन का स्थान है।
इनडोर वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण:
इनडोर उत्सर्जन को कम करने के उपाय
निष्कर्षत: घरों के अंदर व्याप्त वायु प्रदूषण की समस्या से निपटना तथा घरेलू ऊर्जा के लिये सार्वभौमिक पहुँच प्रदान करना, स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, निर्धनता को कम करने तथा पर्यावरण का संरक्षण करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है; यह संधारणीय विकास लक्ष्यों (SDGs) को प्राप्त करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है।