- फ़िल्टर करें :
- राजव्यवस्था
- अंतर्राष्ट्रीय संबंध
- सामाजिक न्याय
-
प्रश्न :
क्या कारण है कि दक्षिण-एशिया में अंत:क्षेत्रीय व्यापार अपेक्षाकृत कम विकसित हुआ? इस क्षेत्र में व्यापार वृद्धि हेतु किन-किन उपायों को अपनाए जाने की आवश्यकता है?
16 Apr, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंधउत्तर :
हल करने का दृष्टिकोण:
• भूमिका
• कारण
• उपाय
• निष्कर्ष
‘द प्रॉमिस ऑफ रीजनल ट्रेड इन साउथ एशिया’ के रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी-एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में कुल व्यापार के 50 प्रतिशत तथा उप-सहारा अफ्रीका में लगभग 22 प्रतिशत के सापेक्ष दक्षिण-एशिया क्षेत्र के देशों के मध्य कुल व्यापार का लगभग 5 प्रतिशत से थोड़ा ही अधिक अंत:क्षेत्रीय व्यापार संपन्न होता है। दक्षिण-एशिया क्षेत्र में अंत:क्षेत्रीय व्यापार के निम्न होने हेतु निम्नलिखित कारण जिम्मेदार है-
- भारत तथा पाकिस्तान दक्षिण-एशिया की जीडीपी में लगभग 88 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं किंतु इन दोनों के मध्य सक्रिय व्यापारिक गतिविधियों के अभाव के कारण क्षेत्र में व्यापार कम विकसित हो पाया।
- इस क्षेत्र के देशों द्वारा एक-दूसरे के यहाँ उत्पादित वस्तुओं के व्यापार पर बड़ी मात्रा में प्रशुल्क वसूले जाते हैं।
- दक्षिण-एशिया क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स अवसंरचना और परिवहन व्यवस्था का विकास बहुत कम हुआ है इसलिये व्यापार लागत में वृद्धि हो जाती है।
- आपसी विश्वास में कमी तथा सुरक्षा के संकट के कारण देशों के मध्य व्यापार में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही है।
इस क्षेत्र में व्यापार वृद्धि के उपाय
- आपसी विश्वास को बढ़ावा दिया जाए।
- इस क्षेत्र में एक पारदर्शी तथा मजबूत विवाद समाधान तंत्र विकसित किया जाना चाहिये।
- इस क्षेत्र में सम्मिलित देशों द्वारा सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक डेटा का आदान-प्रदान, जोखिम प्रबंधन प्रणालियों तथा व्यापार में वृद्धि हेतु सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना की जानी चाहिये।
- अवसंरचनात्मक स्तर पर सड़क, जल तथा हवाई परिवहन को बेहतर बनाया जाना चाहिये, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
- इस क्षेत्र में मुक्त व्यापार समझौते का पुनर्गठन किया जाना चाहिये।
उपर्युक्त सुधारों को अपनाकर नि:संदेह दक्षिण-एशिया में अंत: क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकता है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print