क्या भारत की क्षेत्रीय अखंडता के समक्ष गंभीर चुनौती बनते जा रहे जम्मू-कश्मीर राज्य में जारी हिंसक प्रदर्शनों के समाधान के लिये इस राज्य की विशेष प्रास्थिति में संशोधन किये जाने की ज़रूरत है? भारत एवं जम्मू-कश्मीर राज्य के मध्य वर्तमान संवैधानिक संबंधों के आधार पर अपना मत प्रस्तुत करें।
07 Apr, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था
हल करने का दृष्टिकोण • संक्षिप्त परिचय दें। • जम्मू-कश्मीर के संवैधानिक प्रावधान का उल्लेख करें। • विशेष प्रास्थिति में संसोधन के पक्ष-विपक्ष की चर्चा करें। • समस्या का समाधान देते हुए निष्कर्ष लिखें। |