- फ़िल्टर करें :
- राजव्यवस्था
- अंतर्राष्ट्रीय संबंध
- सामाजिक न्याय
-
प्रश्न :
ब्रासीलिया घोषणा पत्र आतंकवाद के प्रसार रोकने में किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकता है? चर्चा करें।
04 Jan, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंधउत्तर :
हल करने का दृष्टिकोण:
• ब्रासीलिया घोषणा-पत्र का संक्षिप्त परिचय।
• ब्रासीलिया घोषणा-पत्र के प्रमुख प्रावधान।
• यह आतंकवाद का प्रसार रोकने में किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकता है।
ब्रिक्स का 11वां शिखर सम्मेलन ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सभी देशों ने संयुक्त रूप से एक घोषणा पत्र जारी करते हुए आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हुए कहा कि इसे किसी भी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये।
घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु
- आतंकी घटनाओं के प्रेरक कारकों तथा संबंधित अन्यायपूर्ण कृत्यों को चिह्नित करने पर बल दिया गया।
- आतंकी गतिविधियों के लिये सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग तथा आतंकी कार्रवाइयों के अवैध वित्तपोषण से निपटने की आवश्यकता पर बल दिया है।
- वित्तपोषण पर नियंत्रण हेतु वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के महत्त्व पर भी बल दिया गया।
- उपरोक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित पाँच उप-कार्य समूहों के गठन का भी निर्णय लिया है-
- आतंकवादी वित्तपोषण
- आतंकवादी उद्देश्यों के लिये इंटरनेट का उपयोग
- कट्टरपंथ के प्रसार का प्रतिकार
- विदेशी आतंकवादी लड़ाकों का मुद्दा तथा
- क्षमता निर्माण
उपरोक्त से स्पष्ट है कि ब्रासीलिया घोषणा-पत्र आंतकवाद से निपटने की दिशा में गंभीरता से प्रतिबद्ध है। नि:सन्देह भविष्य में यह आतंकी वित्तपोषण को हतोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा जो कि आतंकवाद को मज़बूत आधार प्रदान करता है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print