- फ़िल्टर करें :
- अर्थव्यवस्था
- विज्ञान-प्रौद्योगिकी
- पर्यावरण
- आंतरिक सुरक्षा
- आपदा प्रबंधन
-
प्रश्न :
चक्रीय अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं? इसके कार्यान्वयन में विभिन्न स्तरों पर आने वाली बाधाओं की चर्चा करें।
03 Jan, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्थाउत्तर :
हल करने का दृष्टिकोण
• चक्रीय अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं?
• इसके कार्यान्वयन के विभिन्न स्तर क्या हो सकते हैं इसका उल्लेख करें।
• इन स्तरों पर आने वाली बाधाओं की चर्चा करें।
हाल ही में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सतत विकास तथा संसाधन दक्षता के संदर्भ में चक्रीय अर्थव्यवस्था अपनाने पर बल दिया।
चक्रीय अर्थव्यवस्था एक ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था की अवधारणा है जो एक बार इस्तेमाल करो और फेंक दो (use once and throw) के रैखिक दृष्टिकोण के विपरीत संसाधनों के उपयोग को ‘5R’ सिद्धांतों के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, ये हैं-
- कम करना (Reduce)
- पुन: उपयोग (Reuse)
- पुनर्चक्रण (Recycle)
- पुनर्विनिर्माण (Re-Manufacture)
- मरम्मत/नवीनीकरण (Repair/Refurnish)
कार्यान्वयन में आने वाली बाधाएँ
आर्थिक बाधाएँ:
- कीमत निर्धारण के समय सामाजिक तथा पर्यावरणीय मानकों पर ध्यान नहीं दिया जाता।
- अधिकांश निवेशक अभी भी अर्थव्यवस्था का रैखिक मॉडल आधारित दृष्टिकोण अपनाते हैं।
तकनीकी आधारित बाधाएँ:
- तकनीकी का ज्ञान रखने वाले योग्य पेशेवरों की कमी, इस अर्थव्यवस्था मॉडल की सबसे बड़ी कमी मानी जाती है।
संस्थागत बाधाएँ:
- चक्रीय अर्थव्यवस्था का यह मॉडल दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर आधारित है, जबकि वर्तमान में कंपनियों की नीति तात्कालिक/अल्पकालिक मूल्य सृजन पर आधारित है।
- GDP सूचकांक में सामाजिक तथा पर्यावरणीय मूल्यों पर बल नहीं दिया जाता जिसके कारण इनके प्रति व्यापक स्वीकृति का भाव नहीं देखा जाता।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print