‘प्रभावी आपदा प्रबंधन तकनीकों, जागरूकता अभियानों एवं प्रशासनिक सामंजस्य के माध्यम से आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता है।’ उपर्युक्त कथन के संदर्भ में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यो का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये। (200 शब्द)
22 Nov, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आपदा प्रबंधन
प्रश्न विच्छेद • प्रभावी आपदा प्रबंधन के संदर्भ में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों का आलोचनात्मक परीक्षण करना है। हल करने का दृष्टिकोण • भूमिका लिखिये। • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का विश्लेषण प्रभावी आपदा प्रबंधन तकनीकों के संदर्भ में कीजिये। • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा जागरूकता अभियानों को स्पष्ट कीजिये। • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशासनिक सामंजस्य को विश्लेषित कीजिये। • निष्कर्ष दीजिये। |
आपदा प्रबंधन वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आपदा पूर्व, आपदा के दौरान तथा आपदा के पश्चात् की कार्यविधियों को सम्मिलित किया जाता है। भारत में आने वाली आपदाओं के बेहतर प्रबंधन के लिये प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की व्यवस्था की गई है जिसके कार्यों के अंतर्गत आपदा के आने से पूर्व ही चेतावनी जारी करना, आपदा के दौरान प्रभावी क्षेत्र तक शीघ्रताशीघ्र पहुँच स्थापित करना तथा आपदा के पश्चात् पुनर्वास व पुनर्निमाण को सम्मिलित किया जाता है। आपदा प्रबंधन के उपर्युक्त लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये बेहतर आपदा प्रबंधन तकनीकों, जागरूकता अभियानों तथा प्रशासनिक सामंजस्य की स्थापना करना अति आवश्यक है।
निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिये प्रभावी आपदा प्रबंधन की तकनीकों, जागरूकता अभियानों तथा प्रशासनिक सामंजस्य को अपनी कार्यप्रणाली में प्रमुखता से सम्मिलित करना होगा तभी आपदा प्रबंधन के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है।