- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
‘‘एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं’’- महात्मा गांधी। विश्लेषण कीजिये। (150 शब्द)
16 Nov, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्नउत्तर :
गांधी जी का उपरोक्त कथन मानव जीवन में विनम्रता के महत्त्व को दर्शाता है। गांधी जी अपने समय के किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में लोगों के मन-मस्तिष्क पर अधिक ताकत से राज करते थे, परंतु यह ताकत हथियारों की शक्ति या आतंक व हिंसा द्वारा अर्जित नहीं थी बल्कि इसका आधार सत्य, अहिंसा, न्याय, स्नेह व प्रेम आधारित विनम्र अपील थी।
तत्कालीन समय में यदि ब्रिटिश सत्ता से लोहा लेना और देश को स्वतंत्र कराने का विचार एक दिवास्वप्न से वास्तविकता में परिणत होता दिखता है तो इसके मूल में गांधी जी की यही विनम्र अपील थी। वे इस बात को अच्छी तरह समझते थे कि ब्रिटिश शक्ति को हिंसा या ताकत से चुनौती नहीं दी जा सकती है और फिर इस प्रकार के हिंसक शक्ति प्रदर्शन के लिये वे न तो साधारण भारतीय नागरिक को तैयार कर सकते हैं और न ही इस प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों के लिये वे वैश्विक समर्थन प्राप्त कर सकते थे। साथ ही इससे ब्रिटिश सत्ता की प्रतिक्रियावादी हिंसक कार्यवाहियों को झेलने का भी खतरा रहता।
यह गांधी जी का अहिंसा पर आधारित विनम्र प्रयास ही था जिसने विरोधियों को भी उनका कायल बना दिया। इतना ही नहीं वर्तमान विश्व में भी सर्वाधिक प्रचलित व प्रभावी ‘सॉफ्ट पावर’ की नीति का मूल आधार भी विनम्र अपील ही है।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print