नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    शहरी क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन हेतु ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ को विश्लेषित करते हुए इसमें जनसहयोग की भूमिका को प्रस्तुत कीजिये। (200 शब्द)

    31 Oct, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण

    उत्तर :

    प्रश्न विच्छेद

    • जनसहयोग के संदर्भ में नेबरहुड एक्शन प्लान को बताना है।

    हल करने का दृष्टिकोण

    • भूमिका लिखें।

    • नेबरहुड एक्शन प्लान क्या है?

    • कचरा प्रबंधन में जनसहयोग की भूमिका के रूप में इसकी चर्चा करें।

    • निष्कर्ष दें।

    उपभोक्तावाद व भौतिकतावाद के तीव्र विकास ने शहरीकरण का लगातार विस्तार किया है। शहरों में बढ़ती आबादी से जनित कई समस्याओं के अंतर्गत कचरे की समस्या सर्वाधिक भयावह रूप लेती जा रही है। शहरी कचरे से निर्मित ऊँचे-उँचे पहाड़ों का निपटान किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिये सरकारी प्रयासों से अधिक महत्त्वपूर्ण नागरिकों का समन्वित प्रयास है। इसी उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ को प्रारंभ किया गया है।

    शहरी कचरे के रूप में उपस्थित मानवजनित उपभोक्तावादी संकट के समाधान के लिये आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ की शुरुआत की गई है। स्वच्छ भारत अभियान के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2 अक्तूबर, 2017 को यह एक्शन प्लान देश के सभी शहरों में लागू किया गया।

    नेबरहुड एक्शन प्लान के नेबरहुड से तात्पर्य आवासीय सोसायटी, कालोनी, मुहल्ला और बाज़ार आदि से है। यह एक्शन प्लान जनसहयोग से कचरा प्रबंधन के प्रभावी इंतजाम की व्यवस्था करता है। जनता की प्रभावी भागीदारी से ही ठोस कचरे की मात्रा में कमी लाई जाएगी तथा गीले कचरे का प्रयोग कम्पोस्ट और ऊर्जा बनाने के दौरान किया जाएगा। यह एक्शन प्लान अपने निकटतम पड़ोसियों के साथ संपर्क स्थापित करने तथा ‘घर भी साफ- पड़ोसी भी साफ’ अभियान को गति देने पर ज़ोर देता है। इसके अलावा इसमें पड़ोसी को खुले में कूड़ा-करकट न पेंकने तथा खुले में मल-मूत्र परित्याग न करने के लिये प्रेरित किया जाता है।

    निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि नेबरहुड एक्शन प्लान जनसहभागिता से शहरी कचरे के निपटान व प्रबंधन पर ज़ोर देता है। यह प्लान जनता की मानसिकता में परिवर्तन लाने तथा सूखे व गीले कचरे का अलग-अलग निपटारा करने की रणनीति पर कार्य करता है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow