- फ़िल्टर करें :
- सैद्धांतिक प्रश्न
- केस स्टडीज़
-
प्रश्न :
आप रक्षा मंत्रालय में सैन्य साजो-सामान की खरीद के मामले में वरिष्ठ अधिकारी हैं। सेना को विश्वस्तरीय रिवॉल्वरों की तत्काल आवश्यकता के आलोक में सरकार द्वारा टेंडर जारी किया गया है, जिस पर कई कंपनियों ने अपने उत्पादों को बेचने का प्रस्ताव आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। साथ ही, आपके एक मित्र के संबंधी ने भी इसके लिये प्रस्ताव पेश किया है और आप उसके उत्पाद की उच्च गुणवत्ता एवं मूल्य-प्रभाविता से संतुष्ट हैं। आप एक ईमानदार अधिकारी हैं लेकिन आपके ही एक रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में अभियोग चल रहा है, जिस कारण आप उक्त रक्षा खरीद मामले में निर्णय लेने में खुद को नैतिक दुविधा की स्थिति में पाते हैं।
12 Oct, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़
इस दुविधा का सामना आप कैसे करेंगे? इस परिस्थिति में आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? अपने निर्णय के औचित्य का परीक्षण करें। (250 शब्द)उत्तर :
प्रश्न विच्छेद
प्रश्न सिविल सेवा में कर्त्तव्य-निर्वहन के दौरान उत्पन्न होने वाली नैतिक दुविधा से संबंधित है।
हल करने का दृष्टिकोण
दी गई परिस्थिति में हित-धारकों की पहचान करते हुए यहाँ उत्पन्न होने वाली नैतिक दुविधा का उल्लेख करें।
इस नैतिक दुविधा से निपटने के लिये संभावित उपाय और उसके औचित्य पर चर्चा करें।
दी गई परिस्थिति में मुख्य रूप से चार हितधारक हैं-
(i) सेना
(ii) विभिन्न कंपनियाँ जिन्होंने टेंडर भरा
(iii) मेरे मित्र के संबंधी तथा
(iv) रक्षा मंत्रालय के द्वारा इस खरीद के लिये नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी के रूप में मैं।
- उक्त परिस्थिति में सर्वप्रमुख नैतिक दुविधा मेरी सत्यनिष्ठा पर प्रश्नचिह्न उठने की है। चूँकि मेरे मित्र के संबंधी ने टेंडर भरा है और यदि उन्हें यह टेंडर प्राप्त होता है तो कुछ लोगों द्वारा आपत्ति उठाई जा सकती है। ऐसी स्थिति में जबकि मेरे रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार के मामले में अभियोग चल रहा है तो इस बात को और तूल दिये जाने की संभावना है।
- अत: इस परिस्थिति में मैं टेंडर के लिये खुली बोली की व्यवस्था करवाऊंगा। टेंडर की प्रक्रिया के संबंध में स्पष्ट जानकारी मंत्रालय की बेवसाइट पर उपलब्ध करवाऊंगा। साथ ही विवरण में इस बात की स्पष्ट जानकारी प्रदान करूंगा कि किन आधारों पर किसी टेंडर को अन्य की तुलना में अधिक वरीयता दी जाएगी।
- इसके साथ ही एक विशेषज्ञ समिति, जिसमें रक्षा तकनीक से जुड़े लोग हों, का निर्माण करूंगा, जो रिवॉल्वर की गुणवत्ता तथा मूल्य प्रभाविता की निष्पक्ष जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर जिस कंपनी को टेंडर देने की अनुशंसा की जाएगी, मैं उसी कंपनी को टेंडर दिये जाने की अनुशंसा करूंगा।
- इन आधारों पर यदि मेरे संबंधी की कंपनी पात्र होती है तो मैं उसे ही टेंडर दिये जाने की अनुशंसा करूंगा, अन्यथा नहीं। भविष्य में इस टेंडर को लेकर कोई आरोप न लगे तथा अन्य कोई विवाद न उत्पन्न हो इसलिये इस टेंडर के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा भरे गए विवरणों की जानकारी मैं मंत्रालय की बेवसाइट पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा।
इस प्रकार एक स्पष्ट व पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से मैं सैन्य खरीद के कार्य को पूर्ण करूंगा ताकि भ्रष्टाचार या विवाद की कोई संभावना न रहे।
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print