नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    अवधी की व्याकरणिक विशेषताएँ। (2014, प्रथम प्रश्न-पत्र, 1 c)

    12 Dec, 2017 रिवीज़न टेस्ट्स हिंदी साहित्य

    उत्तर :

    अवधी की व्याकरणिक विशेषताओं को कारक व्यवस्था, सर्वनाम क्रिया व्यवस्था तथा वचन व्यवस्था आदि चार स्तरों पर उल्लिखित किया जा सकता है।

    कारक व्यवस्था

    1. कहीं-कहीं निर्विभक्तिक प्रयोग दिखाई देते हैं- राम दरस मिटि गई कलुसाई (संबंध कारक का लोप) 
    2. ‘हिं’ विभक्ति के प्रयोग से कई कारकों का काम चलता है।
    3. आधुनिक आर्य भाषा के अनुकूल परसर्गों का तीव्र विकास अवधी में दिखाई देता है।

    सर्वनाम
    इस बोली में प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम इस प्रकार हैं-

    • उत्तम पुरुष बहुवचन - हम, हम लोग
    • उत्तम पुरुष एकवचन - तू, तूँ,
    • मध्यम पुरुष बहुवचन - तुम, तुम्हार
    • अन्य पुरुष एकवचन - वह, उ, ओ
    • अन्य पुरुष बहुवचन - वेइ, तेइ

    क्रिया व्यवस्था

    क्रियाओं में वर्तमान के लिये त-रूप (बैठत, देखत), भूतकाल के लिये वा-रूप (आवा, जावा) तथा भविष्य काल के लिये ब-रूप (खाइब) प्रचलित है। इसी प्रकार, संसार्थ क्रियाओं हेतु ‘ब’ रूप दिखाई देता है, जैसे- देखब, करब इत्यादि। संयुक्त क्रियाएँ कम हैं किंतु दिखाई देती हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2