डब्ल्यूटीओ में एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट (एएमएस) को विकासशील देशों द्वारा सब्सिडी का सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप क्यों माना जाता है? (250 शब्द)
23 Apr, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था
प्रश्न विच्छेद ♦ एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट को बताना है। ♦ विकासशील देशों द्वारा इसे सब्सिडी का सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप मानने का कारण बताना है। हल करने का दृष्टिकोण ♦ एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट को स्पस्ट करें। ♦ विकासशील देशों द्वारा इसे सब्सिडी का सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप मानने का कारण बताएँ। ♦ अंत में सुझावात्मक निष्कर्ष लिखें। |
विश्व व्यापार संगठन के कृषि पर समझौते के तहत किसी देश द्वारा कृषकों को दी जाने वाली सहायता को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकरण किया गया। इन्हीं में से एक श्रेणी एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट, जिसे सामान्यत: ‘एम्बर बाक्स’ सब्सिडी के नाम से जाना जाता है।
दरअसल, एग्रीगेट मेंजरमेंट ऑफ सपोर्ट के तहत विकसित देशों द्वारा अपने यहाँ किसानों को कृषि सब्सिडी दी जाती है। पिछले साल भारत और चीन ने संयुक्त प्रस्ताव के माध्यम से विश्व व्यापार सगंठन से इस सब्सिडी को व्यापार बिगाड़ने वाली सबसे खराब व्यवस्था बताते हुए समाप्त किये जाने की माँग की।
विकासशील देशों द्वारा इस सब्सिडी को सबसे विकृत व्यापारिक स्वरूप मानने के निम्नलिखित कारण हैं:
वस्तुत: विश्व स्तर पर कृषि व्यापार को प्रोत्साहित करने तथा इनके लिये स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धी बाज़ार उपलब्ध कराने के लिये विश्व व्यापार संगठन को एग्रीगेट मेजरमेंट ऑफ सपोर्ट की व्यवस्था को युक्तिसंगत एवं तार्किक बनाना चाहिये।