क्रिप्टो करेंसी क्या हैं? इनसे संबंधित जोखिमों पर प्रकाश डालते हुए उनके गुणों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये। (250 शब्द)
15 Apr, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था
प्रश्न विच्छेद ♦ क्रिप्टो करेंसी क्या है? ♦ इसके गुण एवं दोषों को बताना है? हल करने का दृष्टिकोण ♦ सर्वप्रथम परिचय दें। ♦ क्रिप्टो करेंसी को बताएँ। ♦ इससे उत्पन्न होने वाले जोखिम तथा इसके गुणों को बताएँ। ♦ अंत में सुझावात्मक निष्कर्ष लिखें। |
वस्तु विनिमय प्रणाली के विकल्प के तौर पर सबसे पहले आहत मुद्रा का प्रचलन हुआ। इसके बाद करेंसी से होते हुए यह आज डिजिटल करेंसी तक पहुँच चुका है। क्रिप्टो करेंसी ही डिजिटल करेंसी है, जो अपने कई गुणों के बावजूद कई प्रकार की चिंताएँ भी उत्पन्न करती है।
क्रिप्टो करेंसी किप्टोग्राफी प्रोग्राम पर आधारित एक डिजिटल करेंसी है। यह ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के आधार पर गोपनीय एल्गोरिदम के हिसाब से काम करती है। इसे डिजिटल वालेट में ही रखा जा सकता है।
क्रिप्टो करेंसी पीयर-टू-पीयर कैश सिस्टम है। इसके इस्तेमाल के लिये बैकिंग प्रणाली या किसी वित्तीय संस्थान की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इसे किसी भी प्रकार की करेंसी-रुपया, डॉलर आदि में आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है। फोर्ब्स के अनुसार करीब 1,500 व्रिप्टो करेंसी इस समय चलन में हैं जिनका कुल मूल्य 550 अरब डॉलर है। जैसे- विटकॉइन, एथेरियम आदि व्रिप्टो करेंसी के रूप में विद्यमान हैं।
क्रिप्टो करेंसी के मूल्यांकन में अस्थिरता, तरलता की कमी तथा किसी विनियामक के अभाव में कई जोखिम उत्पन्न होते हैं, जैसे-
यद्यपि क्रिप्टो करेंसी के अपने लाभ भी है, जो इसकी लोकप्रियता में वृद्धि का कारण है, जैसे-
अत: आवश्यकता है क्रिप्टो करेंसी के प्रभावी विनियमन के लिये कानून बनाना चाहिये, इसके माध्यम से विदेशों में होने वाले भुगतान को फेमा (Fema) के अंदर लाया जाना चाहिये ताकि उपभोक्ता के हितों का संरक्षण किया जा सके तथा आतंक के वित्तपोषण, मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी में क्रिप्टो करेंसी के प्रयोग को रोका जा सके।