क्या असंतुलित क्षेत्रीय विकास भारत के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचनाओं के अपर्याप्त विकास का कारण रहा है? ग्रामीण विकास में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की भूमिका का परीक्षण करें। (250 शब्द)
08 Mar, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्थाभूमिका:
2011 की जनगणना के अनुसार हम पाते हैं कि 38.84 प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में निवास करती है। माना जाता है कि भारत की आत्मा गाँवों में बसती है। साथ ही ऐसे में, सशक्त भारत का निर्माण ग्रामीण भारत के विकास द्वारा ही संभव है।
विषय-वस्तु
विषय-वस्तु के पहले भाग में भारत में असंतुलित क्षेत्रीय विकास पर चर्चा करेंगे-
असंतुलित क्षेत्रीय विकास के कारण भारत के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचनाओं का पर्याप्त विकास नहीं हो पाया है। इस असंतुलित विकास के कम-से-कम दो दुष्परिणाम चिह्नित किये जा सकते हैं-
विषय-वस्तु के दूसरे भाग में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के बारे में प्रकाश डालेंगे-
गाँवों के विकास के लिये पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम आजाद द्वारा लाई गई ‘पुरा’ की असफलता और गाँव- शहर के बीच अंतर पाटने हेतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन लाया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढाँचे के विकास को प्राथमिकता देना था। इस योजना के तहत 300 क्लस्टर्स का विकास करना था जिन्हें भौगोलिक रूप से नजदीक कई ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाया था। इनका चयन राज्य सरकारों द्वारा किया जाना था जो सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप है। इससे यह प्रक्रिया अधिक पारदर्शी एवं तर्कसंगत रहेगी और साथ ही निर्माण प्रक्रिया में केंद्र व राज्य दोनों की भागीदारी रहेगी। इस मिशन के अंतर्गत कौशल विकास का प्रशिक्षण, खाद्य प्रसंस्करण,भंडारण एवं गोदामों का निर्माण, डिजिटल शिक्षा, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रामीण सड़क, जल निकासी, मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट प्रबंधन, स्कूली एवं उच्च शिक्षा में सुधार, ई-ग्राम कनेक्टिविटी, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, नागरिक सेवा केंद्र तथा एल.पी.जी. गैस आपूर्ति सेवा इत्यादि शामिल की गई है।
मिशन से संबंधित चुनौतियाँ
निष्कर्ष
अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-