ई-शासन के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए इस दिशा में भारत सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर प्रकाश डालें।
07 Mar, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्थाभूमिका:
ई-शासन में ‘ई’ का तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक से लगाया जाता है। सामान्य रूप से ई-शासन का अर्थ है सरकारी क्रियाकलापों एवं परियोजनाओं आदि में सूचना संचार तकनीकी (ICT) का प्रयोग करते हुए लोक-कल्याणकारी राज्य के लक्ष्यों को प्राप्त करना।
विषय-वस्तु
विषय-वस्तु के पहले भाग में ई-शासन के विभिन्न रूपों पर चर्चा करते हुए इस दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाएँ जा रहे कदमों पर चर्चा करेंगे-
सरकारी/प्रशसनिक कार्यों से संबंधित कानूनों, नियमों आदि में ICT के उपयोग को बढ़ावा एवं मान्यता देना ही ई-शासन कहलाता है। ई-शासन में सरकार की भूमिका के आधार पर ई-शासन की कई श्रेणियाँ विभाजित की गई है। मसलन सरकारों के बीच (G2G), सरकार और नागरिकों के बीच (G2C), सरकार और व्यापारिक क्रियाकलाप (G2B) एवं सरकार और कर्मचारियों के बीच (G2E) ।
सरकारों के बीच ई-शासन
सरकार और नागरिकों के बीच ई-शासन
सरकार और व्यापारिक क्रियाकलाप
विषय-वस्तु के दूसरे भाग में भारत सरकार द्वारा ई-शासन के क्षेत्र में किये जा रहे पहलों पर प्रकाश डालें-
ई-शासन के क्षेत्र में भारत सरकार की पहल
ई-गवर्नेंस को लगाू करने संबंधी तकनीकी अवसंरचना, महत्त्वपूर्ण मुद्दों की पहचान, कुशल मानव संसाधन एवं ई-साक्षर नागरिकों की आवश्यकता पड़ती है। डिजिटल असमानता को दूर करते हुए सभी को समान सूचना प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए।
निष्कर्ष
अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-
ई-शासन प्रणाली जहाँ एक ओर सरकारी क्षेत्रों में आर्थिक-सामाजिक एवं अन्य विभिन्न मुद्दों का सरलीकरण एवं सूचनाओं का तीव्र स्थानांतरण करती है, वहीं दूसरी तरफ यह नागरिक एवं सरकार के मध्य घनिष्ठता उत्पन्न करने की सक्षमता के कारण नागरिक-मित्र सरकार का आधार भी निर्मित करती है।