आपदा जोखिम में कमी के लिये सेंदाई फ्रेमवर्क, 2015-30 एक सामान्य मानक स्थापित करता है और खतरों की सभेद्यता को रोकने के लिये समावेशी एवं एकीकृत संस्थागत उपायों को अपनाने पर जोर देता है।
25 Feb, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आपदा प्रबंधन
प्रश्न विच्छेद प्रश्न में सेंदाई प्रेमवर्क के विभिन्न पक्षों की चर्चा करनी है। हल करने का दृष्टिकोण सेंदाई प्रेमवर्क का परिचय देते हुए उत्तर प्रारंभ करें। सेंदाई प्रेमवर्क के लक्ष्य बताइये। वैश्विक लक्ष्यों की चर्चा करें एवं सेंदाई प्रेमवर्क इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में कैसे सफल है, बताइये। निष्कर्ष। |
जापान के सेंदाई शहर में मार्च 2015 में आपदा जोखिम में कमी लाने के लिये तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में कार्रवाई के लिये ह्यूगो रूपरेखा के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिये 2015 के पश्चात् सेंदाई रूपरेखा को अपनाया गया। इसका कार्यक्षेत्र एवं उद्देश्य आपदा की व्यापकता के संदर्भ में प्रबंधन रणनीति अपनाने से है। यह प्रबंधन लघु या वृहद् स्तर पर निरंतर या यदा-कदा होने वाली प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के खतरों से निपटने के लिये है।
सेंदाई रूपरेखा के लक्ष्य निम्नलिखित हैं-
निष्कर्षत: यह कहा जा सकता है कि सेंदाई रूपरेखा समावेशी और एकीकृत लक्ष्यों के निर्धारण के द्वारा वैश्विक स्तर पर आपदाओं के निराकरण हेतु महत्त्वपूर्ण प्रयास करती है।
संबंधित स्रोत: इंटरनेट, द हिन्दू योजना और कुरूक्षेत्र।