नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    डिज़िटल समावेशन हेतु रेलवे स्टेशनों को डिज़िटल हब प्लेटफार्मों में बदलने के लिये लाए गए ‘रेलटेल’ के रिटेल ब्रॉडबैंड पहल का उद्देश्य आम जन तक सूचना एवं संचार तकनीकी (ICT) एवं जन-जन तक इंटरनेट शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। चर्चा कीजिये।

    23 Jan, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी

    उत्तर :

    भूमिका:


    डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये भारत के ग्रामीण इलाकों में प्रशासन और सेवा वितरण में सुधार के लिये जानकारी को लोकतांत्रिक बनाने की आवश्यकता है।

    विषय-वस्तु


    ‘रेलटेल’ जो एक सार्वजनिक उपक्रम है, देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंप्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है। रेलटेल शहरी और ग्रामीण भारत के बीच डिजिटल विभाजन को पाटने के लिये देश भर के ग्रामों के लगभग 200 ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा को लागू करके ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गति वाली रेलवॉयर वाई-फाई सेवाएँ प्रदान कर रहा है। रेलटेल का ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थित है।

    भारतीय रेलवे और दूरसंचार विभाग के समर्थन में ‘रेलटेल’ भारत के दूरदराज किनारों पर स्थित रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई का अनुभव कराने हेतु आसान पहुँच बनाने के लिये प्रयासरत है। रेलटेल की रिटेल ब्रॉडबैंड पहल ‘रेलवायर’ के तहत यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवाएँ प्रदान की जा रही है। रेलवायर मंच के माध्यम से आम जनता के लिये ब्रॉडबैंड और एप्लीकेशन सेवाएँ प्रदान की जाती है। रेलवायर कम कीमत पर ब्रॉडबैंड और बीपीएन सेवाएँ प्रदान करता है। इसका उद्देश्य स्थानीय जानकारी का एक केंद्र और आम जनता के लिये संचार, सूचना एवं मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामुदायिक सेवा प्रदान करने के लिये एक मंच बनाना है।

    निष्कर्ष


    अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखे-

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow