केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंज़ूर की गई कृषि निर्यात नीति जिसमें आधारभूत संरचना का आधुनिकीकरण, उत्पादों का मानकीकरण, नियमों को सुव्यवस्थित करना और अनुसंधान तथा विकास गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है, की महत्त्वपूर्ण विशेषताओं पर चर्चा करें।
08 Jan, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था
कृषि निर्यात नीति 2018 को लाने के पीछे निहित उद्देश्यों को बताते हुए उत्तर प्रारंभ करेंगे-
कृषि क्षेत्र में भारत को वैश्विक शक्ति बनाने और कृषकों की आय में वृद्धि करने के लिये उपयुक्त नीतिगत उपकरणों द्वारा भारतीय कृषि की निर्यात क्षमता का उपयोग करना, इस कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य है।
विषय-वस्तु के पहले भाग में कृषि निर्यात नीति के उद्देश्यों पर चर्चा करेंगे-
कृषि निर्यात नीति, 2018 का उद्देश्य
विषय-वस्तु के दूसरे भाग में कृषि निर्यात नीति के अवयव पर चर्चा करेंगे-
कृषि निर्यात नीति में की गई सिफारिशों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया हैं-
इस श्रेणी के तहत निम्नलिखित उपाय शामिल किये गए है-
इसके तहत निम्नलिखित कार्य शामिल होंगे-
अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-