बहुविषयक साइबर-फिजिकल प्रणालियों के राष्ट्रीय मिशन (NM-ICPS) क्या है? इसके उद्देश्यों, संभावित लाभों एवं इसे लाने के पीछे की आवश्यकता पर चर्चा करें।
07 Jan, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी
हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा बहुविषयक साइबर-फिज़िकल प्रणालियों के राष्ट्रीय मिशन (NM-ICPS) को मंज़ूरी दी गई। इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लागू किया जाएगा।
विषय-वस्तु के पहले भाग में इस राष्ट्रीय मिशन के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे-
इस मिशन के तहत निम्नलिखित कार्य किये जाएंगे-
मिशन का लक्ष्य 15 प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र (TIH), 6 विनियोग नवाचार केंद्र (AIH) और 4 प्रौद्योगिकी आधारित नव-अनुसंधान केंद्र (TTRP) स्थापित करना है। ये नवाचार केंद्र और TTRP देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विकास तथा अन्य संगठनों के समाधान विकास हेतु शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगों, केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को आपस में जोड़ेंगें। इन नवाचार केंद्रों और TTRP के निम्न चार प्रमुख क्षेत्रों के साथ मिलकर मिशन के कार्यान्वयन संबंधी कार्यों को पूरा किया जाएगा।
i) प्रौद्योगिकी विकास
ii) मानव संसाधन विकास एवं कौशल विकास
iii) नवाचार, उद्यमिता एवं स्टार्ट-अप इको प्रणाली विकास
iv) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
विषय वस्तु के दूसरे भाग में मिशन के संभावित लाभ एवं उसे लाने के पीछे की आवश्यकता पर चर्चा करेंगे-
मिशन के संभावित लाभ-
मिशन की आवश्यकता क्यों?
CPS और कृत्रिम बौद्धिकता, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लार्निंग, डीप लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, डेटा साइंस और भौतिक एवं अन्य संरचनाओं के संबंध में साइबर सुरक्षा से संबंधित एवं अन्य प्रौद्योगिकियों का काफी विकास हुआ है। इन प्रौद्योगिकियों के चलते मानव ने कई महत्त्वपूर्ण लक्ष्यों को हासिल किया है। सरकार और उद्योग के लिये यह आवश्यक हो गया है कि वे प्रतिस्पर्द्धात्मक माहौल को बनाए रखने, सामाजिक विकास, रोज़गार सृजन, आर्थिक विकास में तेजी लाने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने तथा पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने संबंधी सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये इन उभरती हुई प्रौद्योगिकी को अपनाएँ और विकास की राह में तेज़ी से अग्रसर हो।
अंत में संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-