हिन्द महासागर के आर्थिक महत्त्व को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए सूचना समेकन केंद्र-हिन्द महासागर क्षेत्र (IFC-IOR) के बारे में समेकित जानकारी प्रदान करें। साथ ही इस क्षेत्र की सुरक्षा हेतु भारत द्वारा किये जा रहे अन्य तकनीकी प्रयासों पर भी चर्चा करें।
01 Jan, 2019 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी
सूचना समेकन केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र (IFC-IOR) का परिचय देते हुए उत्तर आरंभ करें-
गुरुग्राम में नौसेना के सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र में हिंद महासागर क्षेत्र के लिये IFC की स्थापना की गई। इस केंद्र के माध्यम से समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये हिंद महासागरीय देशों के साथ ह्वाइट शिपिंग या वाणिज्यिक शिपिंग संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा।
विषय-वस्तु के पहले भाग में IFC के बारे में बताते हुए इसके महत्त्व पर चर्चा करेंगे-
IFC-IOR की स्थापना इस क्षेत्र के लिये तथा उससे परे समुद्री सूचना केंद्र के रूप में कार्य करने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के दृष्टिकोण से की गई है। भारत के साथ पहले से ही ह्वाइट शिपिंग सूचना विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में लगभग 21 देश IFC के साझेदार हैं। शुरुआत में सूचनाओं का आदान-प्रदान वर्चुअल माध्यम, यथा- टेलीफोन कॉल, फैक्स, ई-मेल और वीडियो कॉन्प्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा। इसके बाद बेहतर इंटरकनेक्शन और समय पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित विश्लेषण के लिये IFC-IOR में दूसरे देशों के संपर्क अधिकारी भी तैनात किये जाएंगे।
विषय-वस्तु के दूसरे भाग में हम इस क्षेत्र की सुरक्षा हेतु किये जा रहे अन्य तकनीकी प्रयासों पर चर्चा करेंगे-
ट्रांस-रीजनल मैरीटाइम नेटवर्क (T-RMN)
इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एंड एनालिसिस सेंटर (IMAC)
नेशनल कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशन एंड इंटेलिजेंस नेटवर्क (NC3IN)
अंत में संतुलित, संक्षिप्त एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें-