भारत के समान चीन भी वर्षों से आतंकवाद से प्रभावित रहा है लेकिन दोनों देशों में आतंकवाद के विरोध को लेकर कुछ बिंदुओं पर असहमति है। पाकिस्तान व अफगानिस्तान के विशेष संदर्भ में आतंकवाद के विरोध को लेकर असहमति के इन बिंदुओं पर चर्चा कीजिये।
20 Apr, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंधजिस प्रकार भारत वर्षों से आतंकवाद से पीड़ित रहा है उसी प्रकार चीन का जिंजियांग प्रांत भी आतंकवाद से काफी प्रभावित रहा है। जिंजियांग में उइगुर मुस्लिमों द्वारा अलगाववादी आंदोलन चलाया जा रहा है एवं अब इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट का प्रभाव भी बढ़ रहा है। इस कारण चीन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ वैश्विक सहयोग की बात कर रहा है।
असहमति के प्रमुख बिंदुः-
निष्कर्षः नाटो (NATO) सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी के पश्चात् इस क्षेत्र में आतंकी गुटों के पुनः सिर उठाने की आशंका बढ़ी है। अतः भारत और चीन को इस क्षेत्र में मिलकर कार्य करना चाहिये। इससे सहयोग की नई संभावनाएँ भी उभरेगी लेकिन इसके लिये चीन द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों में सहयोग देना होगा तथा अफगानिस्तान में दोनों देशों को मिलकर कार्य करना होगा ताकि क्षेत्रीय शांति कायम हो सके और विकास के नए मार्ग खुल सकें।