लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    दक्षिण चीन सागर में संबंध में स्थायी मध्यस्थता न्यायालय (P.C.A) द्वारा दिये गए निर्णय पर चीन की प्रतिक्रिया अन्य महाशक्तियों द्वारा समय-समय पर पी.सी.ए. के निर्णयों/आदेशों की अवहेलना करने कीशृंखला की अगली कड़ी मात्र है। चर्चा करें।

    27 Apr, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंध

    उत्तर :

    हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कहा है कि चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के अनन्य आर्थिक क्षेत्र में उसके मछुआरों को मछली पकड़ने से रोकने, फिलीपींस के पैट्रोलियम अन्वेषण की प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने, उस क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों का निर्माण करने तथा चीन के मछुआरों को उस क्षेत्र में मछली पकड़ने से न रोकने से फिलीपींस के संप्रभुता अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। अतः चीन को चाहिये कि वह उस क्षेत्र में ऐसी गतिविधियाँ न करे जिससे अंतर्राष्ट्रीय समुद्र कानून का उल्लंघन होता हो। परंतु, चीन ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण के निर्णय को पूरी तरह नकार दिया। चीन का कहना है कि यहाँ चीन की ‘संप्रभुता’ का प्रश्न है और इस विषय पर पी.सी.ए. को निर्णय देने का अधिकार ही नहीं है।

    चीन द्वारा इस प्रकार न्यायालय के निर्णय की अनदेखी की कई शक्तिशाली देशों ने आलोचना की, जिनमें अमेरिका और इंग्लैण्ड शामिल हैं। परंतु, ये देश भूल गए कि इन्होंने भी विभिन्न मौकों पर न्यायालय के निर्णयों की अनदेखी की है; यथा-

    • वर्ष 2013 में नीदरलैंड के एक जहाज के दल को रूसी तट के पानी में रूसी नेवी ने हिरासत में ले लिया था। नीदरलैंड ने जब अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण में मामला भेजा तो रूस ने इसे न्यायाधिकरण के अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताते हुए कार्रवाई में हिस्सा लेने, नाविकों को छोड़ने या किसी भी तरह का मुआवजा देने से मना कर दिया।
    • कुछ समय पहले ही पी.सी.ए. ने फैसला दिया था कि चोगोस द्वीप पर एक समुद्री संरक्षित क्षेत्र (Maritime Protected Area) स्थापित कर ब्रिटेन ने ‘समुद्र के कानून’ का उल्लंघन किया है। लेकिन, ब्रिटिश सरकार ने इस फैसले को नजरंदाज कर दिया। वह संरक्षित क्षेत्र अभी भी मौजूद है।
    • 1980 के दौर में, फिलीपींस और चीन जैसा मामला निकारागुआ और अमेरिका के मध्य हुआ। निकारागुआ अपने बंदरगाहों के खनन के मुद्दे पर अमेरिका के खिलाफ पी.सी.ए. में गया। तब, चीन की तरह अमेरिका ने भी तर्क दिया कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के पास इस मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है तथा दूसरा, अमेरिका ने न्यायालय से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय समझौते की पुष्टि भी नहीं की है, इससे वह कार्रवाई में भाग लेने के लिये बाध्य भी नहीं है। निकारागुआ मामले में जब न्यायालय ने निकारागुआ के पक्ष में फैसला दिया और यू.एस. को मुआवजा देने का आदेश दिया, तो यू.एस. ने मना कर दिया। यू.एस. ने उन छह प्रस्तावों पर भी वीटो लगा दिया जिनको सुरक्षा परिषद में लाया गया था तथा जो अदालत के आदेश के पालन के पक्ष में थे। उस समय अमेरिकी राजदूत ने इस न्यायालय को ‘अर्द्ध-कानूनी, अर्द्ध-न्यायिक, अर्द्ध-राजनीतिक निकाय, जिसे कभी-कभी देश स्वीकारते हैं तो कभी-कभी नहीं’ कहा था।

    निष्कर्षतः यह कहा जा सकता है कि चीन द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना अन्य महाशक्तियों के आचरण का अनुसरण करने जैसा प्रतीत होता है। यदि विश्व की महाशक्तियाँ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रति जिम्मेदार नहीं होंगी तो विश्व-व्यवस्था में तनाव को कम करना निश्चित तौर पर बहुत कठिन कार्य रहेगा।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2