केस अध्ययन : आप एक ज़िले के पुलिस अधीक्षक हैं। आपके ज़िले का एक बाहुबली जो कई हत्याओं के आरोप में जेल में बंद था, कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। जिस दिन उसकी जमानत हुई, उस दिन उसका स्वागत कई हज़ार लोगों और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हुआ। उसके समर्थकों ने हवा में गोलियाँ चलाकर जश्न मनाया और जमकर नारेबाज़ी की। इस घटना से ज़िले में अव्यवस्था तो फैली ही साथ ही समाज में एक दहशत का माहौल पैदा हो गया तथा ऐसी सूचनाएँ मिलने लगीं कि आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। चूँकि उस बाहुबली को राज्य की गठबंधन सरकार के एक प्रमुख दल का समर्थन प्राप्त है, इसलिये उसके समर्थकों की गतिविधियाँ निरंकुश हो गई हैं। एक और महत्त्वपूर्ण पहलू यह है कि बाहुबली एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से है, ऐसी स्थिति में मामले की संवेदनशीलता बढ़ गई है। प्रश्न (क) : उस स्थिति में जिन विभिन्न कार्रवाइयों को आप कर सकते हैं, उनकी पहचान कीजिये। प्रश्न (ख) : अपनी प्रत्येक कार्रवाई के पक्ष-विपक्ष का मूल्यांकन कीजिये।
01 Sep, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 केस स्टडीज़(क) : किसी भी अपराधी की जमानत का आदेश कोर्ट द्वारा दिया जाता है तथा यह अनेक शर्तों के आधार पर दिया जाता है। सर्वप्रथम मैं यह जाँच करूंगा कि उस बाहुबली ने जेल से बाहर आकर किन-किन शर्तों का उल्लंघन किया है। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसकी जमानत रद्द किये जाने की अपील की जाएगी। साथ ही यह भी जाँचा जाएगा कि हवा में गोलियाँ चलाने वाले लोगों की बंदूकें लाइसेंसयुक्त हैं कि नहीं, यदि नहीं हैं तो उनके खिलाफ भी तदनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी स्थिति, यहाँ प्रशासनिक उत्तरदायित्व निभाने की भावना और राजनीतिक दबाव के बीच का द्वंद्व होगा। मैं अपनी संपूर्ण कार्रवाई ठोस सबूतों के आधार पर करूंगा। लोक-व्यवस्था एवं शांति कायम रखने की अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के क्रम में किसी राजनीतिक दबाव को हावी नहीं होने दूंगा। आम आदमी की असुरक्षा की भावना को दूर करने के लिये बाहुबली का जिक्र किये बिना लोगों तक संदेश पहुँचाने की कोशिश करूंगा कि किसी भी प्रकार की असहज या भय की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस संदेश के साथ-साथ सभी पुलिसकर्मियों को भी लोगों की हरसंभव सहायता के लिये मुस्तैद रहने का आदेश दूंगा।
चूँकि बाहुबली अल्पसंख्यक समुदाय से है, इसलिये संभावना है कि उसके पक्ष या विपक्ष में की गई कार्रवाइयों से राजनीतिक पार्टियों द्वारा धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयत्न किया जाए, परंतु ऐसी स्थिति में उस अपराधी को ही नुकसान होगा और उसकी जमानत रद्द होने की संभावना बढ़ जाएगी। पुलिस कोशिश करेगी कि धार्मिक सद्भावना बनी रहे। मेरे सामने एक विकल्प यह भी है कि जैसी स्थिति है उसे वैसे ही चलने दूँ तथा जब तक कोई शिकायत न आए, किसी प्रकार की कार्रवाई शुरू न की जाए।
(ख) : मेरी प्रथम कार्रवाई से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। यहाँ ऐसा न करने के लिये मुझ पर राजनीतिक दबाव डाले जाने की भी पर्याप्त संभावना है। दूसरी कार्रवाई में जब लोगों तक पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा की गारंटी लेने का संदेश पहुँचेगा तो जिले में व्याप्त असुरक्षा का माहौल खत्म होगा। जैसी स्थिति है उसमें कोई कदम न उठाने का मेरा निर्णय अपने कर्तव्य के प्रति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और साहस की कमी का द्योतक होगा। यह एक अनैतिक निर्णय होगा जहाँ अपने दायित्व के प्रति उदासीनता दिखाई गई है।
निष्कर्ष यह है कि मैं वही कार्रवाइयाँ करूंगा जिससे बाहुबली बाहर आकर कोई आपराधिक कृत्य न कर पाए, ज़िले में कानून-व्यवस्था भी बनी रहे तथा लोग बिना भय के सहज रूप से रहें।