लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    बिना पूर्व तैयारी के लागू किये गए सुधारों की सफलता संदिग्ध होती है। इस कथन के आधार पर “फेल न करने की नीति” (No detention policy) की समीक्षा करें।

    18 Aug, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था

    उत्तर :

    विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं का होना कई दशकों से भारतीय शिक्षा व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण अंग माना जाता रहा है। अपनी शिक्षा प्रणालियों को परिवर्तित करने के सफल प्रयास जिन देशों ने किये, उनका यह मत रहा है कि राष्ट्र की प्रगति में शिक्षा में किये गए निवेश का योगदान, अन्यत्र किये गए निवेश के योगदान से कहीं अधिक होता है। दुर्भाग्य से भारत में शिक्षा में होने वाला निवेश पर्याप्त नहीं है जिसके कारण हम उन सुधारों को भी लागू नहीं कर पाए है जो दशकों पहले लागू कर लिये जाने थे।

    हाल ही में सरकार ने 8वीं कक्षा तक “फेल न करने की नीति” को समाप्त कर दिया है। इस नीति को वापस लेने के कई कारण हैं, परंतु सवाल यह उठता है कि क्या इस नीति के क्रियान्वयन के लिये हमारा शिक्षा तंत्र तैयार नहीं था ? 

    वे कदम जो नीति लागू करने के पहले या साथ-साथ उठाए जाने ज़रूरी थे - 

    • शिक्षा के अधिकार(RTE) के एक प्रावधान के अनुसार, छात्रों के विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन की व्यवस्था का होना और शिक्षकों को इसके लिये जवाबदेह बनाया जाना चाहिये था। क्योंकि छात्रों के सतत् और समग्र मूल्यांकन के बिना उनकी वास्तविक शैक्षिक उपलब्धि को पहचानना मुश्किल है।
    • वार्षिक परीक्षा की बजाए मासिक टेस्ट को मूल्यांकन का आधार बनाया जाना चाहिये था, ताकि छात्र के प्रदर्शन में समय रहते सुधार किया जा सके।
    • छात्रों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति भी एक अपरिहार्य कदम था। 

    जब इन सब ज़रूरी कदमों की अनदेखी कर यह नीति लागू कर दी गई तो इसकी सफलता प्रारंभ से ही संदिग्ध हो गई और इस नीति के लागू होने के बाद निम्नलिखित प्रवृत्तियाँ देखने को मिलीं –

    • छात्रों के सीखने का स्तर लगातार गिरता रहा और वे बिना वास्तविक शैक्षिक उपलब्धि और ज्ञान प्राप्त किये अगली कक्षाओं में जाते रहे। यह भी देखने में आया कि कक्षा 9 का छात्र, कक्षा 5 के प्रश्नों का जवाब नहीं दे पा रहा है। 
    • परीक्षा का दबाव हटने से छात्रों की पढ़ने की रुचि में कमी आई और साथ ही शिक्षकों की पढ़ाने में भी कोई विशेष दिलचस्पी नहीं रही।
    • 8वीं कक्षा तक बिना योग्यता उत्तीर्ण किये जाने पर 9वीं,10वीं तथा 12वीं कक्षा के परिणामों में असफल छात्रों की संख्या बढ़ गई।

    इस तरह की प्रवृत्तियाँ ही इस नीति के समाप्त किये जाने का कारण रही हैं। इस नीति के समाप्त होने से बीच में ही स्कूल छोड़ देने की दर (dropout rate) में वृद्धि होने की संभावना है। परंतु इस नीति की व्यापक कमियों को देखते हुए इसे जारी रखना उचित नहीं था। शिक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह के सुधार को लागू करने के पहले हमें उसकी मूल कमियों को दूर करना होगा। यह कार्य एक बड़े निवेश द्वारा शिक्षा क्षेत्र की अवसंरचना में सुधार से प्रारंभ किया जा सकता है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2