मौसमी अनिश्चितताओं व विभिन्न आपदाओं के चलते फसलों का बीमा एक ज़रूरी उपाय है। इस कथन के आलोक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों पर चर्चा करें।
30 Aug, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था
उत्तर की रूपरेखा-
|
भारतीय कृषि की मानसून पर अति निर्भरता के कारण इसमें अत्यधिक अनिश्चितता एवं परिवर्तनीयता पाई जाती है। इसके अलावा चक्रवात, कीटों का हमला,पाला पड़ना आदि भारत में फसलों को व्यापक हानि पहुँचाते हैं। ऐसे में विभिन्न कृषि बीमा योजनाएँ इन आपदाओं और अनिश्चितताओं से होने वाले नुकसान को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मौसम आधारित फसल बीमा योजना,एकीकृत पैकेज बीमा जैसी प्रमुख योजनाएँ चलाई जा रही हैं। रबी, खरीफ और बागवानी फसलों के लिये अलग-अलग प्रीमियम पर आधारित बीमा के प्रावधान वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है, परंतु इस योजना के क्रियान्वयन में कुछ कमियों के चलते इसका पूरा लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में कैग ने इस योजना से जुड़ी कमियों के आधार पर सरकार की आलोचना की है। कैग द्वारा उजागर की गई कमियाँ तथा इस योजना से जुड़ी अन्य चुनौतियाँ इस प्रकार हैं-
इन कमियों और चुनौतियों के निराकरण के बाद ही किसानों का अधिकतम हित सुनिश्चित किया जा सकता है। सरकार को योजना के क्रियान्वयन पर उचित निगरानी रखनी होगी, अन्यथा यह योजना अपने लक्ष्य से दूर चली जाएगी।