पेसा (PESA) अधिनियम को लागू हुए पर्याप्त समय बीत चुका है। इस अधिनियम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये क्या सुधार किये जा सकते हैं? टिप्पणी करें।
13 Sep, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था
उत्तर की रूपरेखा-
|
संसद ने 5वीं अनुसूची में शामिल जनजातीय और पर्वतीय क्षेत्रों पर पंचायतों से संबंधित उपबंधों का विस्तार करने के लिये 1996 में पंचायत के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम पारित किया था। इस अधिनियम के अंतर्गत निचले स्तर पर ग्राम सभा को सबसे मूल इकाई माना गया है और इसे लोगों की परंपराओं, रिवाज़ों, सांस्कृतिक पहचान तथा समुदाय के संसाधनों की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसमें लघु वनोपज का स्वामित्व, गाँव-बाज़ारों का प्रबंधन, स्थानीय योजनाओं व संसाधनों पर नियंत्रण करने और स्थानीय विवादों को निपटाने की शक्ति ग्राम सभा को दी गई है।
पेसा अधिनियम को और अधिक प्रभावी बनाने के उपाय-
पेसा का उचित कार्यान्वयन जनजातीय लोगों के अधिकारों को मान्यता प्रदान करने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अधिनियम में जनजातीय क्षेत्रों में सुशासन स्थापित करने की क्षमता है। राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो यह अधिनियम जनजातीय लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन ला सकता है।