सर्वाधिक तरजीही देश (most favoured nation) से क्या अभिप्राय है ? क्या भारत को पाकिस्तान से यह दर्जा वापस ले लेना चाहिये? समालोचनात्मक टिप्पणी करें।
15 Sep, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंध
उत्तर की रूपरेखा-
|
विश्व व्यापार संगठन और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में सर्वाधिक तरजीह वाले देश को मोस्ट फेवर्ड नेशन(एम एफ एन) कहा जाता है। यह दर्जा पाने वाला देश इस बात को लेकर आश्वस्त रहता है कि उसे व्यापार में नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा। भारत ने 1996 में पाकिस्तान को एम एफ एन का दर्जा दिया था। इस दर्जे के तहत आयात-निर्यात में विशेष छूट मिलती है। इस दर्जे को पाने वाले देश के साथ कारोबार न्यूनतम आयात शुल्क पर होता है। भारत-पाक मामले में यह दर्जा एकतरफा है, अर्थात् 2012 में भारत को यह दर्जा देने की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान ने भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया है।
उरी हमले के बाद यह मांग की जाने लगी थी कि पाकिस्तान से एम एफ एन का दर्जा छीन लिया जाना चाहिये।
पाकिस्तान से एम एफ एन दर्जा छीन लिये जाने के पक्ष में तर्क
पाकिस्तान से एम एफ एन दर्जा छीन लिये जाने के विपक्ष में तर्क-
केवल एम एफ एन का दर्जा छीनकर पाकिस्तान से औपचारिक व्यापार जारी रखना भारत की रणनीतिक गलती होगी क्योंकि यदि सुरक्षा संबंधी मुद्दों के आधार पर भारत पाकिस्तान से एम एफ एन का दर्जा छीन लेता है, तो उसे साथ ही पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करना चाहिये, अन्यथा सिर्फ तरजीही देश का दर्जा छीन लेने के निर्णय का औचित्य साबित करना भारत के लिये कठिन होगा। इसलिये सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के साथ व्यापार और एम एफ एन दर्ज़े पर भारत को स्पष्ट नीति तैयार करनी चाहिये।