चुनावी आचार संहिता उल्लंघन की घटनाएँ बढ़ गई हैं। क्या आपको लगता है कि इसे वैधानिक (सांविधिक) समर्थन दिये जाने की आवश्यकता है? भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्रभाव का विश्लेषण करें।
12 Oct, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था
उत्तर की रूपरेखा-
|
2014 लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किये गए थे, जिनमें से 216 मामलों में ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन एक भी मामले में सजा नहीं हुई है। अतः कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति सहित कई अन्य पक्षों ने भी इसे वैधानिक (सांविधिक) समर्थन देने का सुझाव दिया है।
सांविधिक समर्थन वांछनीय क्यों है-
यह तर्क दिया जाता है कि आदर्श आचार संहिता के अधिकांश नियम पहले से ही विभिन्न कानूनों में शामिल हैं I उदाहरण के लिये-समुदायों के बीच तनाव पैदा करना आदि। इसलिये यह आवश्यक है कि इन कानूनों की तरह ही आदर्श आचार संहिता के अन्य प्रावधानों को भी प्रभावी बनाने के लिये उन्हें भी सांविधिक समर्थन दिया जाए।
वैधानिक समर्थन देने में समस्याएँ-
इसलिये, यदि आदर्श आचार संहिता को वैधानिक समर्थन दिया जाना है, तो कई अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।