लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    हाल ही में भारत सरकार ने ‘अफगान नीतिबलों’ को प्रशिक्षित करने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके उद्देश्य और महत्त्व पर चर्चा करें।

    14 Nov, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 2 अंतर्राष्ट्रीय संबंध

    उत्तर :

    पुनर्निर्माण के दौर से गुज़र रहे अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पूरे विश्व के सामने है। इसी क्रम में भारत ने अफगानिस्तान के एकीकरण, शांति, समृद्धि और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए अफगान राष्ट्रीय पुलिस और अफगान-सैनिकों को भारत में प्रशिक्षित करने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

    उद्देश्यः

    • अफगान राष्ट्रीय पुलिस और सैनिकों की क्षमता-निर्माण करना।
    • अफगान राष्ट्रीय पुलिस और सैनिकों का विकास कर तकनीकी रूप से सशक्त बनाना।
    • अफगान सेना को तालिबानी हमलों से बचने में सक्षम बनाना।
    • इस क्षेत्र में सुरक्षा उपकरणों को मज़बूती प्रदान करना।

    महत्त्वः

    • इस समझौते के माध्यम से अफगानिस्तान में शांति स्थापित होगी जिससे वहाँ सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
    • यह अमेरिकी अफगान रणनीति का ही नए सिरे से अनुसरण है, अतः इस समझौते के माध्यम से भारत अमेरिका के संबंध भी मज़बूत होंगे।
    • यह समझौता भारत को अपने विकासात्मक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में मदद करेगा।
    • साथ ही यह समझौता आतंकवाद, संगठित अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी और मनी लॅान्ड्रिंग से लड़ने में प्रभावी होगा।
    • इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान सामरिक दृष्टि से भारत के नज़दीक आएगा, जिससे भारत को सीमापार आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2