आप राज्य के एक योग्य प्रशासक हैं। एक गाँव में मात्र संदेह के आधार पर एक व्यक्ति पर हमला हुआ। कई हित समूह इसे सांप्रदायिक और जातिगत रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। इससे जिले के अंदर और इसके इर्द-गिर्द भावनात्मक उन्माद उत्पन्न हो गया है। इस कारण उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक हानि हुई है और एक विशेष जाति और समुदाय के कई छोटे और मध्यम तबके के व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दुकानों को लक्ष्य कर अनेक तोड़-फोड़ की घटनाएँ भी हुई हैं। हिंसा और कमज़ोर वर्गों के प्रति प्रताड़ना की रिपोर्टें भी आई हैं। कुछेक अधिकार प्राप्त अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट आई है कि निचले स्तर के पुलिस कर्मी और कुछ क्षेत्रीय अधिकारी अपने जाति समूह या समुदाय के सदस्यों के विरुद्ध, जो कि हिंसा में संलग्न हैं, कार्रवाई करने से हिचक रहे हैं। वे अपने संबंधियों के प्रति आँखें मूंद ले रहे हैं। आप इस परिस्थिति से निपटने के लिये क्या करेंगे?
13 Sep, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 4 सैद्धांतिक प्रश्न
उत्तर की रूपरेखा :
|
हितधारकः अल्पसंख्यक समुदाय, निचले स्तर के अधिकारी, व्यापक समाज।
मुद्दाः निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता और उत्तरदायित्व के संतुलन का।
प्रस्तुत केस स्टडी में मैं निम्नलिखित कार्रवाई करूंगाः
सर्वप्रथम निचले स्तर के सुरक्षा बलों की एक मीटिंग बुलाकर उन्हें वस्तुनिष्ठता, निष्पक्षता जैसे मूल्यों के विषय में समझाऊंगा। साथ ही उनमें जाति, धर्म से ऊपर उठकर भारतीय नागरिक, राष्ट्रवाद (Nationalism) की भावना का विकास करने का प्रयास करूंगा। अपेक्षित परिणाम हेतु मैं उनकी अभिवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करूंगा। यदि वे इस क्रम में शांति हेतु कार्रवाई करते हैं तो ठीक अन्यथा मैं स्वयं उनका नेतृत्व करूंगा। जैसे मुंबई हमलों के समय हेमंत करकरे इत्यादि ने किया था।